प्रयागराज: दीपावली और छठ पूजा को लेकर सभी ट्रेनें अभी से फुल हैं. प्रमुख शहरों को जाने और आने वाली गाड़ियों में यात्रियों को टिकट बुकिंग के दौरान वेटिंग का ऑप्शन मिल रहा है. ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वालों की भीड़ के चलते उत्तर मध्य रेलवे ने अपनी तैयारी मुकम्मल की हैं. त्योहार के दौरान उत्तर मध्य रेलवे ने 10 गाड़ियों को चलाने का फैसला किया है.
बांद्रा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली एसी गाड़ी 21 अक्टूबर से एक जनवरी के बीच 11-11फेरे लगाएगी. उधना-छपरा के बीच 20 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी चार-चार फेरे लगाएगी. उधना-आगरा के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी 17 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच में कुल पांच-पांच फेरे लगाएगी. गांधीधाम-भागलपुर के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी 25 अक्टूबर से 02 दिसंबर तक छह-छह फेरे लगाएगी. कोटा-दानापुर के बीच चलने वाली स्पेशल गाड़ी 20 अक्टूबर 06 नवंबर तक तीन-तीन फेरे लगाएगी. हबीबगंज-दानापुर के बीच 29 अक्टूबर से 05 नंवबर तक चलने वाली गाड़ी तीन-तीन फेरे लगाएगी.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामले की आज से सुनवाई का आखिरी दौर, जिले में धारा 144 लागू
इसके अलावा इन सभी मार्गों पर रूटीन गाड़ियां भी चलेंगी. उनमें यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. स्पेशल गाड़ियों के चलते गाड़ियों के समय में भी परिवर्तन किया गया है. नई दिल्ली-कटरा के बीच ट्रेन चलने की वजह से उस मार्ग की कई गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसके अलावा कानपुर सेंट्रल छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक सुविधा एक्सप्रेस ट्रेन के नंबर में तकनीकी कारणों से परिवर्तन किया गया है. कानपुर सेंट्रल से चलने वाली ट्रेन का नंबर 82451 होगा. पहले ट्रेन संख्या 82415 निर्धारित नया नंबर 19 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच लागू रहेगा. इसी तरह से छत्रपति शिवाजी महाराष्ट्र मेल से चलने पर ट्रेन का नंबर 82416 के स्थान पर 82452 होगा. नया नंबर 20 अक्टूबर से एक दिसंबर के बीच लागू होगा.