प्रयागराज: जिले में आयकर टीम ने सर्राफा मार्केट में छापेमारी की. शहर के जाने माने सर्राफा मार्केट मीरगंज स्थित महाजनी तोला, घासी राम मार्केट, प्रीतम नगर की दुकानों पर आयकर विभाग ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.
सर्राफा बाजार में आयकर विभाग ने की छापेमारी
- आयकर विभाग की टीम के पहुंचते ही पूरे मार्केट में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
- आयकर विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दुकानों में पहुंचकर कागजात देखे.
- शहर की पांच सर्राफा दुकानों में छापेमारी की गई.
पढ़ें- प्रयागराज: रेप पीड़िता के समर्थन में प्रदर्शन, सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम का फूंका पुतला
लखनऊ से आए आयकर विभाग के अधिकारियों ने सर्राफा मार्केट की पांच दुकानों में छापेमारी की है. विभाग से संबंधित अधिकारियों ने दुकानदारों से पूछताछ कर दस्तावेज देखे.
-संजय सिंह, सर्राफा व्यापारी