प्रयागराज : प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के समस्त 1535 थानों पर महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया जा रहा है. इसी क्रम में शनिवार को प्रयागराज के थाना करैली में महिला हेल्प डेस्क का शुभारम्भ एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह द्वारा किया गया.
प्रयागराज एसएसपी के आदेश पर करेली कोतवाली में शनिवार को एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह व सीओ सिटी सत्येंद्र प्रसाद तिवारी की मौजूदगी में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया गया. जिसमें महिलाओं को हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी दी गई. पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल महिला हेल्प डेस्क की सहायता लें. इस अवसर पर महिला ग्राम प्रधान महिला शिक्षक एवं आसपास क्षेत्र की महिलाएं मौजूद रहीं.
एसपी सिटी ने थाना प्रभारियों को दिया निर्देश
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल महिला हेल्प डेस्क की सहायता लेने की सलाह दी. सिटी के संबंधित थानों को निर्देश देते हुए एसपी ने कहा कि महिलाओं पर किसी भी तरह की कोई घटित सूचना पर तत्काल थाना अध्यक्ष संज्ञान में लेकर कार्रवाई करें. हम पूरी कोशिश करेंगे कि महिलाओं को कोई परेशानी ना होने पाए और उन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले.
शुभारंभ कार्यक्रम को ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से दिशा-निर्देश देते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज कविंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी के साथ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.