प्रयागराज : त्रिवेणी संगम में आज यानि गुरुवार को महत्वपूर्ण स्नान पौष पूर्णिमा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही है. वहीं मेला क्षेत्र में लगी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने आईजी प्रयागराज रेंज और एडीजी प्रयागराज परिक्षेत्र खुद संगम क्षेत्र में पहुंचे. इस दौरान मेला क्षेत्र में बने स्नान घर सहित अन्य प्रमुख मार्गो का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कोहरे के चलते यात्री इधर-उधर न भटकें, इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे जवानों को निर्देश दिया.
निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं को दिया दिशा-निर्देश
आईजी और एडीजी ने स्नान घाटों पर निरीक्षण के दौरान दूर-दराज से आए हुए श्रद्धालुओं को दिशा-निर्देश देते हुए उनका हालचाल भी पूछा. बुजुर्ग श्रद्धालुओं को कोविड से बचने के लिए मास्क लगाने की सलाह दी. निरीक्षण कर रहे एडीजी प्रेम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि आज पौष पूर्णिमा है और माघ मेले का महत्वपूर्ण स्नान पर्व है. इसके चलते मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. संपूर्ण मेला क्षेत्र में पुलिस बल, पीएसी, आरएएफ, कमांडो दस्ते, बम स्कवाएड टीम, जल पुलिस और गोताखोर लगाए गए हैं. साथ ही साथ स्नान घाट पर सिविल ड्रेस में पुलिस को तैनात किया गया है. शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए पुलिस बल का डिप्लॉयमेंट किया गया है. वहीं निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं को कोविड से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करने का निवेदन किया. इसके अलावा अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखने की अपील भी की.