ETV Bharat / state

पत्नी की हत्या कर पति ने भी लगा ली फांसी

प्रयागराज के एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि 112 नंबर पर 24 मार्च को ही किसी ने फोन कर सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है. वहीं, 24 मार्च को पूरे दिन पुलिस उक्त नंबर के कालर को तलाश करने में लगी रही. बालापुर व आसपास लोगों से पूछताछ करती रही लेकिन घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी.

पत्नी की हत्या कर पति भी झूला फांसी के फंदे पर
पत्नी की हत्या कर पति भी झूला फांसी के फंदे पर
author img

By

Published : Mar 25, 2021, 5:02 PM IST

प्रयागराज : घूरपुर थाना क्षेत्र के बालापुर गांव स्थित एक भट्ठे के बगल में एक मजदूर व उसकी पत्नी का शव पाया गया. ईंट भट्टे पर काम करने वाले शिवप्रसाद भारतीय ने बताया कि उनका दामाद श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के बनारस जिले में किसी का ट्रैक्टर चला रहा था. 15 दिन पूर्व अपने परिवार के पास ईंट भट्ठे पर आया. वह शराब का लती भी था. बीती रात अपनी पत्नी पुष्पा बाई की पति श्रवण कुमार ने भट्टे से 200 मीटर उत्तर तालाब के किनारे पुष्पा गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसी पेड़ के नीचे 10 मीटर बगल अलर मदार के पेड़ में दुपट्टे के सहारे श्रवण कुमार भी फांसी पर लटक गया.

पत्नी की हत्या कर पति भी झूला फांसी के फंदे पर

यह भी पढ़ें : फूलपुर इफको हादसा: बिना अनुमति के चल रहा था ब्वायलर

112 नंबर पर फोन कर पत्नी की हत्या की दी थी सूचना

सुबह जब दोनों भठ्ठे की झोपड़ी में नहीं मिले तो शिव प्रसाद ने अगल-बगल ढूंढना शुरू किया. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने तालाब किनारे दोनों की लाश पड़ी देखी. शव को देख लोगों ने ईंट भट्टे के मालिक विनय कुमार भारतीय को सूचना दी. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि 112 नंबर पर 24 मार्च को ही किसी ने फोन कर सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है. वहीं, 24 मार्च को पूरे दिन पुलिस उक्त नंबर के कालर को तलाश करने में लगी रही. बालापुर व आसपास लोगों से पूछताछ करती रही लेकिन घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी.

प्रयागराज : घूरपुर थाना क्षेत्र के बालापुर गांव स्थित एक भट्ठे के बगल में एक मजदूर व उसकी पत्नी का शव पाया गया. ईंट भट्टे पर काम करने वाले शिवप्रसाद भारतीय ने बताया कि उनका दामाद श्रवण कुमार उत्तर प्रदेश के बनारस जिले में किसी का ट्रैक्टर चला रहा था. 15 दिन पूर्व अपने परिवार के पास ईंट भट्ठे पर आया. वह शराब का लती भी था. बीती रात अपनी पत्नी पुष्पा बाई की पति श्रवण कुमार ने भट्टे से 200 मीटर उत्तर तालाब के किनारे पुष्पा गला दबाकर हत्या कर दी. उसके बाद उसी पेड़ के नीचे 10 मीटर बगल अलर मदार के पेड़ में दुपट्टे के सहारे श्रवण कुमार भी फांसी पर लटक गया.

पत्नी की हत्या कर पति भी झूला फांसी के फंदे पर

यह भी पढ़ें : फूलपुर इफको हादसा: बिना अनुमति के चल रहा था ब्वायलर

112 नंबर पर फोन कर पत्नी की हत्या की दी थी सूचना

सुबह जब दोनों भठ्ठे की झोपड़ी में नहीं मिले तो शिव प्रसाद ने अगल-बगल ढूंढना शुरू किया. वहीं, कुछ स्थानीय लोगों ने तालाब किनारे दोनों की लाश पड़ी देखी. शव को देख लोगों ने ईंट भट्टे के मालिक विनय कुमार भारतीय को सूचना दी. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी जमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा बताया गया कि 112 नंबर पर 24 मार्च को ही किसी ने फोन कर सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. खुद भी आत्महत्या करने जा रहा है. वहीं, 24 मार्च को पूरे दिन पुलिस उक्त नंबर के कालर को तलाश करने में लगी रही. बालापुर व आसपास लोगों से पूछताछ करती रही लेकिन घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.