ETV Bharat / state

जर्जर हालत में है हरिवंश राय बच्चन का मकान, यहां खेला करते थे अमिताभ

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मुट्ठीगंज कटक में हिंदी साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन का पुराना आवास जर्जर हालत में है. स्थानीय निवासी ने बताया कि उस घर में आज उनके दूर के रिश्तेदार रहा करते हैं.

etv bharat
जर्जर हालत में है हरिवंश राय बच्चन का यह मकान.
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:15 AM IST

प्रयागराज: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता और महशूर हिंदी साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन को कौन नहीं जानता. महान कवि हरिवंशराय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को इलाहाबाद में हुआ था और उनका निधन 18 जनवरी 2003 को में मुंबई में हुआ था. बच्चन परिवार का इलाहाबाद से गहरा नाता रहा है. मुट्ठीगंज कटक में आज भी उनका पुराना आवास जर्जर स्थिति में है. मकान के कुछ भाग को उनके रिश्तेदारों ने बेच दिया है और कुछ भाग जर्जर स्थिति में है.

जर्जर हालत में है हरिवंश राय बच्चन का यह मकान.

गली में पिता के साथ खेलते थे अमिताभ बच्चन

लोगों ने बताया कि पचासों साल पहले हरिवंश राय बच्चन, पत्नी तेजी बच्चन और बेटा अमिताभ बच्चन के इसी गली में रहा करते थे. बच्चन जब छोटे थे तो अपने पिता के साथ गली में खेला भी करते थे.

दूर के रिश्तेदारों को दे दिया घर

स्थानीय निवासी बीएल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद की गलियों से बच्चन परिवार का जुड़ाव रहा है. इसके साथ हरिवंश राय बच्चन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इंग्लिश प्रोफेसर के रूप में बहुत समय तक पढ़ाया करते थे. अमिताभ बच्चन जब छोटे थे तो उन्होंने इलाहाबाद बीएचएस से पढ़ाई भी की थी. मुठीगंज कटक गली में जहां बच्चन परिवार रहा करता था उस घर में आज उनके दूर के रिश्तेदार रहा करते हैं साथ ही साथ मकान का कुछ भाग जर्जर स्थिति में है.

इलाहाबाद छोड़ने के बाद नहीं आए दोबारा

बीएल भार्गव ने बताया कि अमिताभ जब छोटे थे तब तक यहां रहे. जब वह मुंबई चले गए तो दोबारा मुठीगंज की गली को देखने नहीं आये. यह गली आज भी हरिवंश राय बच्चन और अमिताभ बच्चन के नाम से जानी जाती है. इलाहाबाद में सबसे पहले हरिवंशराय बच्चन अपने परिवार के साथ यहीं रहा करते थे.

प्रयागराज: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता और महशूर हिंदी साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन को कौन नहीं जानता. महान कवि हरिवंशराय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को इलाहाबाद में हुआ था और उनका निधन 18 जनवरी 2003 को में मुंबई में हुआ था. बच्चन परिवार का इलाहाबाद से गहरा नाता रहा है. मुट्ठीगंज कटक में आज भी उनका पुराना आवास जर्जर स्थिति में है. मकान के कुछ भाग को उनके रिश्तेदारों ने बेच दिया है और कुछ भाग जर्जर स्थिति में है.

जर्जर हालत में है हरिवंश राय बच्चन का यह मकान.

गली में पिता के साथ खेलते थे अमिताभ बच्चन

लोगों ने बताया कि पचासों साल पहले हरिवंश राय बच्चन, पत्नी तेजी बच्चन और बेटा अमिताभ बच्चन के इसी गली में रहा करते थे. बच्चन जब छोटे थे तो अपने पिता के साथ गली में खेला भी करते थे.

दूर के रिश्तेदारों को दे दिया घर

स्थानीय निवासी बीएल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद की गलियों से बच्चन परिवार का जुड़ाव रहा है. इसके साथ हरिवंश राय बच्चन इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इंग्लिश प्रोफेसर के रूप में बहुत समय तक पढ़ाया करते थे. अमिताभ बच्चन जब छोटे थे तो उन्होंने इलाहाबाद बीएचएस से पढ़ाई भी की थी. मुठीगंज कटक गली में जहां बच्चन परिवार रहा करता था उस घर में आज उनके दूर के रिश्तेदार रहा करते हैं साथ ही साथ मकान का कुछ भाग जर्जर स्थिति में है.

इलाहाबाद छोड़ने के बाद नहीं आए दोबारा

बीएल भार्गव ने बताया कि अमिताभ जब छोटे थे तब तक यहां रहे. जब वह मुंबई चले गए तो दोबारा मुठीगंज की गली को देखने नहीं आये. यह गली आज भी हरिवंश राय बच्चन और अमिताभ बच्चन के नाम से जानी जाती है. इलाहाबाद में सबसे पहले हरिवंशराय बच्चन अपने परिवार के साथ यहीं रहा करते थे.

Intro:प्रयागराज: पिता हरिवंश राय बच्चन के साथ इसी गली में खेला करते थे महानायक अमिताभ बच्चन

7000668169

प्रयागराज: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता और महशूर हिंदी साहित्यकार डॉ. हरिवंश राय बच्चन को कौन नहीं जानता. महान कवि हरिवंशराय बच्चन का जन्म 27 नवंबर 1907 को इलाहाबाद में हुआ था. निधन 18 जनवरी 2003 को में मुंबई में हुआ था. आज पूरा देश देश के महान साहित्यकार हरिवंश राय का जन्मतिथि बड़े ही धूमधाम से मना रहा है. बच्चन परिवार का इलाहाबाद से गहरा नाता रहा है. मुट्ठीगंज कटक में आज भी उनका पुराना आवास जर्जर स्थिति में है. मकान का कुछ भाग उनके रिश्तेदारों ने बेच दिया है और कुछ भाग जर्जर स्थिति में है.

गली में पिता के साथ खेलते थे अमिताभ बच्चन
मोह्हले के लोगों ने बताया कि पचासों साल पहले हरिवंश राय बच्चन, पत्नी तेजी बच्चन और बेटा अमिताभ बच्चन के इसी गली में रहा करते थे. बच्चन जब छोटे थे तो अपने पिता के साथ गली में खेला भी करते थे.


Body:
दूर के रिश्तेदारों को दे दिया घर

स्थानीय निवासी बीएल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाहाबाद की गलियों से बच्चन परिवार का जुड़ाव रहा है. इसके साथ इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इंग्लिश प्रोफेसर के रूप में बहुत समय तक पढ़ाया करते थे. अमिताभ बच्चन जब छोटे थे तो इलाहाबाद बीएचएस से पढ़ाई भी किया था. मुठीगंज कटक गली में जहां बच्चन परिवार रहा करता था वह घर मे आज उनके दूर के रिश्तेदार रहा करते हैं. साथ ही साथ मकान का कुछ भाग जर्जर स्थिति में है.


Conclusion:
इलाहाबाद छोड़ने के बाद नहीं आए दोबारा

बीएल भार्गव ने बताया कि अमिताभ जब छोटे थे तब तक यहां रहें जब वह मुंबई चले गए तो दोबारा मुठीगंज के गली को देखने नहीं आये. गली आज भी हरिवंश राय बच्चन और अमिताभ बच्चन के नाम से जानी जाती है. इलाहाबाद में सबसे पहले हरिवंशराय बच्चन अपने परिवार के साथ यहीं रहा करते थे. इसके बाद 50 साल पहले यहां से चले गए और उनके दूर के रिश्तेदार यहां रहना शुरू कर दिया.
Last Updated : Nov 27, 2019, 10:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.