ETV Bharat / state

बेटी के जन्म लेने पर ये अस्पताल उठाएगा इंटर तक की पढ़ाई का खर्च

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:41 PM IST

प्रयागराज के कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल में जन्म लेनी वाली बेटियों की पढ़ाई का खर्च अस्पताल उठाएगा ताकि कोई भी बेटी के पैदा होने पर दंपत्ति उसे बोझ न समझे.

etv bharat
कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल उठाएगा बेटियों का खर्चा

प्रयागराज: संगम नगरी के कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल (Cantonment General Hospital) में बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए नयी शुरुआत की गई है. पीपीपी मॉडल पर चलाए जा रहे इस अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियों की इंटर तक की शिक्षा का जिम्मा अब ये अस्पताल उठाएगा. बता दें कि हॉस्पिटल की तरफ से शुरू की गई इस नयी शुरुआत की हर तरफ सराहना की जा रही है.

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान (Beti Bachao Beti Padhao Campaign) को आगे बढ़ाते हुए ये योजना शुरू की गई है. इसके तहत हम दो हमारे दो अभियान को भी प्रोत्सहित किया जाएगा. यही वजह है कि बेटियों की शिक्षा का खर्च उन्हीं दंपत्ति की संतानों का उठाया जाएगा, जिनके सिर्फ दो बच्चे ही होंगे. तीसरी संतान के रूप में बेटी पैदा होने पर अस्पताल की तरफ से इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल उठाएगा बेटियों का खर्चा

यह भी पढ़ें- एडीजी दफ्तर में फरियादी ने पिया फिनाइल, हड़कंप

वहीं, बेटियों के बारहवीं तक के शिक्षा का खर्च उठाने के इस कदम की वहां पहुंचे मरीज सराहना कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची गर्भवती महिला मरीज का कहना है कि उन्हें अस्पताल की इस योजना की जानकारी मिली है. इस तरह की योजना का लाभ उन गरीबों को मिलेगा जो अपनी बेटियों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन पैसे के अभाव में बेटियों का एडमिशन नहीं करवाते हैं. ऐसे परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल की इस पहल से अच्छी शिक्षा पाने का सपना पूरा होगा. यहीं नहीं अस्पताल में जन्मी बेटियों का इलाज भी इस अस्पताल में तीन सालों तक पूरी तरह से निशुल्क किए जाने की तैयारी भी है, जिससे बेटी के पैदा होने पर कोई भी दंपत्ति उसे बोझ न समझे.

प्रयागराज: संगम नगरी के कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल (Cantonment General Hospital) में बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए नयी शुरुआत की गई है. पीपीपी मॉडल पर चलाए जा रहे इस अस्पताल में जन्म लेने वाली बेटियों की इंटर तक की शिक्षा का जिम्मा अब ये अस्पताल उठाएगा. बता दें कि हॉस्पिटल की तरफ से शुरू की गई इस नयी शुरुआत की हर तरफ सराहना की जा रही है.

अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान (Beti Bachao Beti Padhao Campaign) को आगे बढ़ाते हुए ये योजना शुरू की गई है. इसके तहत हम दो हमारे दो अभियान को भी प्रोत्सहित किया जाएगा. यही वजह है कि बेटियों की शिक्षा का खर्च उन्हीं दंपत्ति की संतानों का उठाया जाएगा, जिनके सिर्फ दो बच्चे ही होंगे. तीसरी संतान के रूप में बेटी पैदा होने पर अस्पताल की तरफ से इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.

कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल उठाएगा बेटियों का खर्चा

यह भी पढ़ें- एडीजी दफ्तर में फरियादी ने पिया फिनाइल, हड़कंप

वहीं, बेटियों के बारहवीं तक के शिक्षा का खर्च उठाने के इस कदम की वहां पहुंचे मरीज सराहना कर रहे हैं. साथ ही अस्पताल में इलाज करवाने पहुंची गर्भवती महिला मरीज का कहना है कि उन्हें अस्पताल की इस योजना की जानकारी मिली है. इस तरह की योजना का लाभ उन गरीबों को मिलेगा जो अपनी बेटियों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन पैसे के अभाव में बेटियों का एडमिशन नहीं करवाते हैं. ऐसे परिवार में जन्म लेने वाली बेटियों के लिए कैंटोनमेंट जनरल हॉस्पिटल की इस पहल से अच्छी शिक्षा पाने का सपना पूरा होगा. यहीं नहीं अस्पताल में जन्मी बेटियों का इलाज भी इस अस्पताल में तीन सालों तक पूरी तरह से निशुल्क किए जाने की तैयारी भी है, जिससे बेटी के पैदा होने पर कोई भी दंपत्ति उसे बोझ न समझे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.