प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रीष्म कालीन अवकाश की तारतम्यता में एक जुलाई 22 शुक्रवार को अवकाश घोषित किया गया है. प्रयागराज और लखनऊ दोनों जगह लागू होगा. इस दिन कोर्ट बंद रहेगा, किंतु कार्यालय खुले रहेंगे.
इसे भी पढ़ेंः GST की धारा 7 वैध करार, हाईकोर्ट ने संवैधानिक वैधता की चुनौती याचिका खारिज
इसके एवज में 17 सितंबर 22 शनिवार को कोर्ट खुलेगी. हाईकोर्ट में एक जून से 30 जून तक ग्रीष्म कालीन अवकाश है. शुक्रवार एक जुलाई को अवकाश घोषित करने के कारण इलाहाबाद हाईकोर्ट 4 जुलाई को खुलेगा. इस आशय की अधिसूचना महानिबंधक आशीष गर्ग ने जारी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप