प्रयागराज: जनपद के पुलिस मुख्यालय में हाई टी-पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें शहर के संभ्रांत लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और शांति सौहार्द और भाईचारा कायम रखने की लोगों से अपील की. इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इसमें सभी धर्मों के लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए अपने-अपने विचार रखे.
पुलिस मुख्यालय गोष्ठी का आयोजन
प्रयागराज के पुलिस मुख्यालय में शहर के गणमान्य लोगों के साथ हाई टी-पार्टी का आयोजन किया गया. इसमें मौजूद लोगों ने गंगा-जमुनी तहजीब आगे भी कायम रहे, इस पर अपने-अपने विचार रखे. कमिश्नर आशीष गोयल ने कहा कि आजादी को 70 साल से ज्यादा का वक्त हो गया है. अब प्रजातंत्र मजबूत हो गया है. किसी को भी अलग नहीं किया जा सकता है.
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जहां दूसरे जिलों में हिंसा हो रही थी, वहीं प्रयागराज ने फिर गंगा-जमुनी तहजीब को मिसाल पेश की है. इस गोष्ठी में लोगों से अपील की कि किसी के बहकावे में न आएं. यह प्रयाग की धरती है. यहां हमेशा से अमन चैन कायम रहा है और आगे भी रहेगा.
इसे भी पढ़ें:-हेयर स्टाइल और लुक बदल रहे उपद्रवी, सैलून पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक
संविधान में विदित कानून सभी के लिए बराबर हैं. किसी को भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि उन्हें नुकसान होगा. अफवाह पर ध्यान नहीं देना चाहिए. शहर को मॉडर्न रूप में स्थापित करना है.
-केपी सिंह, डीआईजी