प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जेल अधीक्षक से पूर्व सांसद अफजाल अंसारी के स्वास्थ्य की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही गैंगस्टर एक्ट में सजा के खिलाफ़ अपील पर सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख नियत की है. यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने अफजाल अंसारी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय और सरकारी वकील की अपील पर दिया.
अफजाल अंसारी अपील पर मंगलवार को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कोई अन्य तारीख लगाने की मांग की गई. क्योंकि सरकार की ओर से पक्ष रखने वाले अपर महाधिवक्ता किसी अन्य न्यायालय में बहस कर रहे थे. वहीं, अफजाल अंसारी के अधिवक्ता उपेंद्र उपाध्याय ने अफजाल अंसारी का स्वास्थ्य खराब होने के आधार पर सुनवाई नहीं टालने का अनुरोध किया. कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तारीख लगाते हुए जेल अधीक्षक से अफजाल अंसारी के स्वास्थ्य की रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
गौरतलब है कि गाजीपुर की स्पेशल कोर्ट एमपी/एमएलए ने सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाते हुए 4 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. इसी मुकदमे में मुख्तार अंसारी को 10 वर्ष कारावास की सजा मिली है. स्पेशल कोर्ट के फैसले के खिलाफ अफजाल अंसारी ने हाईकोर्ट में यह अपील दाखिल की थी. अफजाल अंसारी 2019 में बसपा के टिकट पर गाजीपुर से सांसद निर्वाचित हुए थे. लेकिन, कोर्ट द्वारा सजा के इस निर्णय के कारण अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता भी समाप्त हो गई है.
यह भी पढे़ं: गाजीपुर जेल में बंद पूर्व सांसद अफजाल अंसारी की तबीयत बिगड़ी