ETV Bharat / state

राशन वितरण में धांधली की विस्तृत जांच जरूरी नहीं, संक्षिप्त विवेचना पर कार्रवाई होः हाईकोर्ट - High Court news

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि राशन वितरण में धांधली की शिकायत की विस्तृत जांच जरूरी नहीं है. एक भी राशन कार्ड धारक को राशन नहीं दिया गया तो डीलर पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 10:12 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि राशन वितरण में धांधली की शिकायत की विस्तृत जांच जरूरी नहीं है. यह संक्षिप्त विचारण प्रक्रिया है. कारण बताओ नोटिस के जवाब पर विचार कर दोषी डीलर का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश पर अनुच्छेद 226 में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता.

इस मामले में गवाहों की प्रति परीक्षा, विस्तृत जांच प्रक्रिया,जांच रिपोर्ट की प्रति देना, सुनवाई का मौका दिए जाने की विभागीय कार्यवाही की लंबी प्रक्रिया के तर्क स्वीकार्य नहीं है. कोर्ट ने कहा कि डीलर ने आंख बंद कर नहीं, खुली आंखों से करार किया है, जिसका पालन करना बाध्यकारी है. इन शर्तों के उल्लंघन पर लाइसेंस निलंबित या निरस्त किया जा सकता है. कोर्ट ने राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के खिलाफ दाखिल तमाम याचिकाओं को खारिज कर दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति आर आर अग्रवाल ने नजाकत अली सहित दर्जनों याचिकाओं पर दिया है.

कोर्ट ने कहा कि जीवन के अधिकार में भोजन का अधिकार भी शामिल हैं. केंद्र सरकार ने गरीबों व गरीबी की रेखा से ऊपर के लोगों को राशन कार्ड के जरिए सस्ते दामों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. लोक स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार‌ व गरिमामय जीवन के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अन्त्योदय योजना,अन्न योजना लागू की है. राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत डीलर्स नियुक्त किए गए हैं, जो लाइसेंस की शर्तों के अनुसार राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराते हैं.

कोर्ट ने साफ किया कि राशन वितरण प्रणाली में लाइसेंस पाना किसी का अधिकार नहीं है. डीलर लाइसेंस की शर्तों पर काम करने को बाध्य है. वह करार के विपरीत नहीं जा सकते. इसे आधार से जोड़ा गया है. एक भी राशन कार्ड धारक को राशन नहीं दिया गया तो डीलर पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है. कंट्रोल आर्डर 2016 में कार्यवाही की प्रक्रिया दी गई है. जो कि संक्षिप्त कार्यवाही प्रक्रिया है. विस्तृत जांच प्रक्रिया की मांग नहीं की जा सकती.

इसे भी पढ़ें-एनआईओएस से डीएलएड वाले को सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति के निर्देश

याचियों का कहना था कि उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं दी गई, गवाह पेश नहीं किए गए, उनकी जिरह करने का मौका नहीं दिया गया. इसके साथ ही दस्तावेज नहीं दिये गये और सुनवाई का मौका नहीं दिया गया. कोर्ट ने इसे मानने से इंकार कर दिया और कहा कि करार की शर्तें बाध्यकारी है, जिनके उल्लंघन पर संक्षिप्त विचारण की प्रक्रिया दी गई है. विस्तृत जांच प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकती, डीलर का प्रत्येक कार्ड धारक को राशन देने का दायित्व है.

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने कहा है कि राशन वितरण में धांधली की शिकायत की विस्तृत जांच जरूरी नहीं है. यह संक्षिप्त विचारण प्रक्रिया है. कारण बताओ नोटिस के जवाब पर विचार कर दोषी डीलर का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश पर अनुच्छेद 226 में हस्तक्षेप नहीं किया जा सकता.

इस मामले में गवाहों की प्रति परीक्षा, विस्तृत जांच प्रक्रिया,जांच रिपोर्ट की प्रति देना, सुनवाई का मौका दिए जाने की विभागीय कार्यवाही की लंबी प्रक्रिया के तर्क स्वीकार्य नहीं है. कोर्ट ने कहा कि डीलर ने आंख बंद कर नहीं, खुली आंखों से करार किया है, जिसका पालन करना बाध्यकारी है. इन शर्तों के उल्लंघन पर लाइसेंस निलंबित या निरस्त किया जा सकता है. कोर्ट ने राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त करने के खिलाफ दाखिल तमाम याचिकाओं को खारिज कर दिया है. यह आदेश न्यायमूर्ति आर आर अग्रवाल ने नजाकत अली सहित दर्जनों याचिकाओं पर दिया है.

कोर्ट ने कहा कि जीवन के अधिकार में भोजन का अधिकार भी शामिल हैं. केंद्र सरकार ने गरीबों व गरीबी की रेखा से ऊपर के लोगों को राशन कार्ड के जरिए सस्ते दामों पर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने की योजना बनाई है. लोक स्वास्थ्य, पौष्टिक आहार‌ व गरिमामय जीवन के लिए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के तहत अन्त्योदय योजना,अन्न योजना लागू की है. राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत डीलर्स नियुक्त किए गए हैं, जो लाइसेंस की शर्तों के अनुसार राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न उपलब्ध कराते हैं.

कोर्ट ने साफ किया कि राशन वितरण प्रणाली में लाइसेंस पाना किसी का अधिकार नहीं है. डीलर लाइसेंस की शर्तों पर काम करने को बाध्य है. वह करार के विपरीत नहीं जा सकते. इसे आधार से जोड़ा गया है. एक भी राशन कार्ड धारक को राशन नहीं दिया गया तो डीलर पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है. कंट्रोल आर्डर 2016 में कार्यवाही की प्रक्रिया दी गई है. जो कि संक्षिप्त कार्यवाही प्रक्रिया है. विस्तृत जांच प्रक्रिया की मांग नहीं की जा सकती.

इसे भी पढ़ें-एनआईओएस से डीएलएड वाले को सहायक अध्यापक भर्ती में नियुक्ति के निर्देश

याचियों का कहना था कि उन्हें जांच रिपोर्ट नहीं दी गई, गवाह पेश नहीं किए गए, उनकी जिरह करने का मौका नहीं दिया गया. इसके साथ ही दस्तावेज नहीं दिये गये और सुनवाई का मौका नहीं दिया गया. कोर्ट ने इसे मानने से इंकार कर दिया और कहा कि करार की शर्तें बाध्यकारी है, जिनके उल्लंघन पर संक्षिप्त विचारण की प्रक्रिया दी गई है. विस्तृत जांच प्रक्रिया नहीं अपनाई जा सकती, डीलर का प्रत्येक कार्ड धारक को राशन देने का दायित्व है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.