ETV Bharat / state

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव: अध्‍यक्ष पर राधाकांत, वरिष्‍ठ उपाध्‍यक्ष पर मनोज व महासचिव पर सत्‍यधीर आगे

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के बाद मतगणना तीसरे दिन भी जारी रही. रविवार को हुई मतगणना के बाद अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा और महासचिव पद के लिए सत्यधीर सिंह जादौन आगे चल रहे हैं. मतगणना कल भी होगी.

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:49 PM IST

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में मतगणना के तीसरे दिन रविवार को अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा और महासचिव पद के लिए सत्यधीर सिंह जादौन ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मिश्र ने भी बढ़त का अंतर बढ़ा लिया है. संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए संजय सिंह और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर यादवेश यादव की बढ़त भी जारी है.

रविवार शाम तक हुई गिनती में अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार सिंह से 425 वोटों से आगे चल रहे हैं. साढ़े चार हजार वोटों की गिनती तक आरके ओझा को 1850 और अशोक कुमार सिंह को 1425 वोट मिले जबकि आईके चतुर्वेदी 674 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मिश्र 1175 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. अमित कुमार 1131 वोट लेकर दूसरे और राजेश्वर सिंह 995 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

वहीं महासचिव के लिए सत्यधीर सिंह जादौन ने 1186 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विक्रांत पांडेय (940 वोट) से 246 वोटों की बढ़त बना ली है, जबकि अखिलेश शर्मा 828 वोट लेकर तीसरे स्थान पर है. इसी प्रकार संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर 5800 वोटों की गिनती तक संजय सिंह उर्फ संजय सोमवंशी 753 वोट लेकर सबसे आगे, सर्वेश कुमार दुबे 687 वोटों के साथ दूसरे और सुमित कुमार श्रीवास्तव 572 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए यादवेश यादव 925 वोटों के साथ पहले, अजय सिंह 740 वोट लेकर दूसरे और अभिजीत पांडेय 732 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. मतगणना कल भी होगी, एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशिप्रकाश सिंह के अनुसार संयुक्त सचिव के दोनों पदों की गिनती पूरी होने के बाद कंदर्प नारायण मिश्र कक्ष में उपाध्यक्ष के पांच पदों की मतगणना प्रारंभ होगी.

इसे भी पढ़ें- शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव, 22 फरवरी को आएंगे नतीजे

प्रयागराज: हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में मतगणना के तीसरे दिन रविवार को अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा और महासचिव पद के लिए सत्यधीर सिंह जादौन ने अपनी बढ़त और मजबूत कर ली है. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मिश्र ने भी बढ़त का अंतर बढ़ा लिया है. संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए संजय सिंह और संयुक्त सचिव लाइब्रेरी पद पर यादवेश यादव की बढ़त भी जारी है.

रविवार शाम तक हुई गिनती में अध्यक्ष पद पर राधाकांत ओझा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अशोक कुमार सिंह से 425 वोटों से आगे चल रहे हैं. साढ़े चार हजार वोटों की गिनती तक आरके ओझा को 1850 और अशोक कुमार सिंह को 1425 वोट मिले जबकि आईके चतुर्वेदी 674 मतों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर मनोज कुमार मिश्र 1175 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. अमित कुमार 1131 वोट लेकर दूसरे और राजेश्वर सिंह 995 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.

वहीं महासचिव के लिए सत्यधीर सिंह जादौन ने 1186 वोट पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विक्रांत पांडेय (940 वोट) से 246 वोटों की बढ़त बना ली है, जबकि अखिलेश शर्मा 828 वोट लेकर तीसरे स्थान पर है. इसी प्रकार संयुक्त सचिव प्रशासन पद पर 5800 वोटों की गिनती तक संजय सिंह उर्फ संजय सोमवंशी 753 वोट लेकर सबसे आगे, सर्वेश कुमार दुबे 687 वोटों के साथ दूसरे और सुमित कुमार श्रीवास्तव 572 वोट पाकर तीसरे स्थान पर हैं. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के लिए यादवेश यादव 925 वोटों के साथ पहले, अजय सिंह 740 वोट लेकर दूसरे और अभिजीत पांडेय 732 वोट पाकर तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. मतगणना कल भी होगी, एल्डर कमेटी के चेयरमैन शशिप्रकाश सिंह के अनुसार संयुक्त सचिव के दोनों पदों की गिनती पूरी होने के बाद कंदर्प नारायण मिश्र कक्ष में उपाध्यक्ष के पांच पदों की मतगणना प्रारंभ होगी.

इसे भी पढ़ें- शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव, 22 फरवरी को आएंगे नतीजे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.