प्रयागराज: एलएलएम छात्रा से दुराचार के आरोपी पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की जमानत अर्जी की सुनवाई जारी है. बहस शुक्रवार को भी होगी. अर्जी की सुनवाई न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी कर रहे हैं.
याची अधिवक्ता का कहना है कि स्वामी चिन्मयानंद से ब्लैकमेलिंग की गई. मांग न मानने पर दुराचार के फर्जी केस में फंसाया गया है. पीड़िता के पिता ने लापता होने की प्राथमिकी दर्ज कराई है, जबकि वह अपने दोस्तों के साथ स्वयं रक्षा बंधन से पहले शाहजहांपुर छोड़ चुकी थी. वह लगातार फोन पर परिवार के सम्पर्क में थी. ब्लैकमेलिंग कर 5 करोड़ की रंगदारी मांगी गई.
इसे भी पढ़ें:- चिन्मयानंद प्रकरण: वॉइस टेस्ट के लिए लखनऊ पहुंचे चिन्मयानंद, पीड़िता और उसके सहयोगी
अधिवक्ता का यह भी कहना है कि हिंदू संतों को बदनाम करने का प्रयास हो रहा है. झूठा आरोप लगाया गया है. पीड़िता के अधिवक्ता का कहना है कि स्वामी ने जघन्य अपराध किया है. वीडियो साक्ष्य है. एक साध्वी ने भी ऐसा आरोप लगाया था.