ETV Bharat / state

आनंद गिरी की जमानत अर्जी पर बहस जारी, 25 को अगली सुनवाई - न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह

इलाहाबाद हाईकोर्ट में महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:29 PM IST

प्रयागराजः अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. इस मामले में अभी सीबीआई की तरफ से बहस की जा रही है. अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी.

कोर्ट ने सीबीआई से खुदकुशी की जांच के दौरान बरामद साक्ष्य फर्द के रिकार्ड तलब किए हैं. जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह सुनवाई कर रहे हैं. सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश व संजय कुमार यादव से कोर्ट ने विवेचना के दौरान बरामद साक्ष्यों और ब्योरों की जानकारी मांगी है. केस पत्रावली पर ब्योरा उपलब्ध न होने के कारण कोर्ट ने रिकॉर्ड पेश करने को कहा है.

पढ़ेंः नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में नया मोड़, वादी बोले- उन्होंने नहीं दी थी लिखित तहरीर

सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. कोर्ट ने उस पर संज्ञान भी ले लिया है. याची पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. शिकायतकर्ता ने एफआईआर की वापसी की मांग की है. याची का कहना है उसे बिना ठोस साक्ष्य के फंसाया गया है. महंत नरेंद्र गिरि के खुदकुशी नोट में सुनी सुनाई बातों को लेकर याची पर मजबूर करने की आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया गया है.

पढ़ेंः नरेंद्र गिरि सुसाइड केस को लेकर रविंद्र पुरी प्रयागराज रवाना, FIR वापस लेने को बताया साजिश

प्रयागराजः अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की खुदकुशी मामले में आरोपी शिष्य आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है. इस मामले में अभी सीबीआई की तरफ से बहस की जा रही है. अगली सुनवाई 25 अगस्त को होगी.

कोर्ट ने सीबीआई से खुदकुशी की जांच के दौरान बरामद साक्ष्य फर्द के रिकार्ड तलब किए हैं. जमानत अर्जी पर न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह सुनवाई कर रहे हैं. सीबीआई के वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश व संजय कुमार यादव से कोर्ट ने विवेचना के दौरान बरामद साक्ष्यों और ब्योरों की जानकारी मांगी है. केस पत्रावली पर ब्योरा उपलब्ध न होने के कारण कोर्ट ने रिकॉर्ड पेश करने को कहा है.

पढ़ेंः नरेंद्र गिरि सुसाइड केस में नया मोड़, वादी बोले- उन्होंने नहीं दी थी लिखित तहरीर

सीबीआई चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. कोर्ट ने उस पर संज्ञान भी ले लिया है. याची पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. शिकायतकर्ता ने एफआईआर की वापसी की मांग की है. याची का कहना है उसे बिना ठोस साक्ष्य के फंसाया गया है. महंत नरेंद्र गिरि के खुदकुशी नोट में सुनी सुनाई बातों को लेकर याची पर मजबूर करने की आशंका व्यक्त करते हुए आरोप लगाया गया है.

पढ़ेंः नरेंद्र गिरि सुसाइड केस को लेकर रविंद्र पुरी प्रयागराज रवाना, FIR वापस लेने को बताया साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.