प्रयागराज: महोबा के फरार पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका मामले की इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. कोर्ट ने पाटीदार की गिरफ्तारी के लिए की गई पुलिस कार्रवाई की जानकारी मांगी थी. हाईकोर्ट ने पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार का पता लगाने का निर्देश दिया है. यूपी पुलिस की जांच टीमें पाटीदार के पैतृक जिले राजस्थान के डूंगरपुर और अहमदाबाद गईं थी. पुलिस टीमें वहां जाकर कर परिजनों से पूछताछ और बयान दर्ज चुकी हैं.
क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के मामले में फरार चल रहे आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने एक लाख का इनाम घोषित किया है. राज्य सरकार पांच बिंदुओं पर अपना जवाब दाखिल कर चुकी है.
इसे भी पढ़ें: भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार पर इनाम बढ़कर हुआ 1 लाख
अधिवक्ता डॉ. मुकुटनाथ वर्मा की ओर से पाटीदार को तलाश कर पेश करने की मांग में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दाखिल की गई है. याची का कहना है कि पाटीदार ने उससे वॉट्सएप काल के जरिये 15 नवंबर को संपर्क किया. उन्होंने कहा कि वह केस के सिलसिले में 27 नवंबर को आ रहे हैं, लेकिन नहीं आये. इस मामले की सुनवाई जस्टिस बच्चू लाल की डिवीजन बेंच कर रही है.
महोबा के कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी के साथ फायरिंग की घटना के बाद उनके भाई रविकांत त्रिपाठी ने 11 सितंबर 2020 की शाम थाना कबरई में एफआईआर लिखवाई थी. जिसमें तत्कालीन एसपी मणिलाल पाटीदार पर भ्रष्टाचार और हत्या में उकसाने का गंभीर आरोप लगाए गए थे.