प्रयागराजः मथुरा में राधा रानी के विश्व प्रसिद्ध मंदिर ठाकुर श्री लाडली जी महाराज में सेवादार विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में शनिवार को अवकाश होने के बावजूद भी सुनवाई हुई. हालांकि छुट्टी के चलते कोर्ट ने कोई भी अंतरिम आदेश जारी करने से मना कर दिया और विपक्षी माया देवी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है.
पक्षकारों की ओर से मामले में तत्काल सुनवाई कि मांग करते हुए अर्जी दी गई थी, जिस पर कोर्ट अवकाश के बावजूद बैठी मगर दूसरे पक्ष को सुने बिना कोई अंतरिम आदेश देने से इंकार कर दिया. अदालत इस मामले में 12 सितंबर को फिर से सुनवाई करेगी. मामले कि सुनवाई जस्टिस विवेक चौधरी ने की. कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं होने से मंदिर में 5,000 साल पुरानी परंपरा टूटने की संभावना है. रविवार को राधा अष्टमी के दिन महिला सेवादार पूजा अर्चना कराएंगी.
पढ़ेंः यूपीः अलीगढ़ में भगवान गणेश की पूजा करने पर मुस्लिम महिला के खिलाफ फतवा जारी
पढ़ेंः मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर बनने पर उठने लगे विरोध के स्वर