प्रयागराजः जनपद के हंडिया तहसील क्षेत्र के धनुपुर ब्लॉक के जगूवा सराय पीथा गांव में परिवार के कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान खेमराज यादव पर जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा कि ग्राम प्रधान अपनी बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहा था इसी दौरान लोगों ने उस पर हमला बोल दिया. जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने ग्राम प्रधान को उनके घर पहुंचाया. खून से लथपथ ग्राम प्रधान को परिजनों ने तत्काल शहर के बड़े अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए आरोपी
ग्राम प्रधान खेमराज यादव ने बताया कि घटना रविवार शाम लगभग 6:00 बजे की है. वह किसी काम से थाना सराय ममरेज गए हुए थे. थाने से वापस आते वक्त जैसे ही वह कामधेनु स्मारक स्कूल के पास पहुंचे वहां पहले से ही मौजूद गांव के कुछ लोगों ने हमला कर दिया. जिससे वह बेहोश हो गए. आरोपी उन्हें बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए. परिजनों के मुताबिक प्रधान बाइक से थे जबकि हमलावर पैदल ही थे .
पहले से घात लगाकर बैठे थे हमलावर
परिजनों ने बताया कि हमलावर योजना के तहत पहले से ही ग्राम प्रधान पर हमला करने के लिए घात लगा कर बैठे थे. जैसे ही वह स्कूल के पास पहुंचे हमलावरों ने तुरंत ग्राम प्रधान पर हमला कर दिया. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने परिजनों को घटना की जानकारी दी.
सिर में आईं गंभीर चोटें
परिजनों ने बेहोशी हालत में पड़े ग्राम प्रधान को पहले सीएचसी फिर काल्वन इसके बाद स्वरूप रानी अस्पताल एडमिट कराया. जहां प्रधान की हालत सुधार नहीं दिखा. इसके बाद परिजन उसे जीवन ज्योति हॉस्पिटल ले गए जहां उनका इलाज चल रहा है. हमले में खेमराज को सर में गंभीर चोट आईं हैं जिसके चलते टांका लगाया गया है साथ ही पैर में प्लास्टर भी बांधा गया है. ग्राम प्रधान ने लवकुश पुत्र सरजू प्रसाद, रोहित भारतीय पुत्र बैजनाथ, विजय कुमार उर्फ छोटू पुत्र अर्जुन भारतीय पर हमला करने का आरोप लगाया है.
जमीन को लेकर था पुराना विवाद
गंगा पार एसपी धवन जयसवाल ने बताया कि ग्राम प्रधान व हमलावरों के बीच जमीन को लेकर पुराना विवाद है. दोबारा से जमीन को लेकर हुए विवाद में आरोपी पक्ष ग्राम प्रधान को लेकर हमलावर हो गए. उन्होंने ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए दो हमलावरों को धर लिया गया है.