प्रयागराजः यूपी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंची हैं. इस दौरान उन्होंने श्रृंगवेरपुर में गंगा घाट पर आरती व गंगा पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. श्रृंगवेरपुर रामायण मेला समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में निजी रूप से उपस्थित हुईं.
तत्पश्चात उन्होंने केवट मंदिर, श्रृंगी ऋषि मंदिर, राम चौरा का दर्शन भी किया. वैदिक मंत्रोचार के बीच संपन्न हुए गंगा पूजन कार्यक्रम में राज्यपाल के साथ रामायण मेला समिति के पदाधिकारी, साधु-संत और स्थानीय दर्शनार्थियों ने भी इसमें हिस्सा लिया. आध्यात्मिक और पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण श्रृंगवेरपुर को राम वन गमन पथ में शामिल किया गया है. इसके तहत यहां पर इसके विकास के लिए सरकार के द्वारा निषाद राज पार्क और अन्य सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं.
इसके अलावा पर्यटन विभाग के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इसे लाने के लिए भी प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है. इसके चलते प्रयागराज आने वाले दर्शनार्थियों और श्रद्धालुओं के लिए यह आस्था का केंद्र है. इसके लिए दूर-दूर से लोग यहां पर दर्शन और पूजन के लिए आते हैं. इसी क्रम में आज अपने निजी कार्यक्रम के तहत उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी श्रृंगवेरपुर धाम का दर्शन और पूजन किया.
श्रृंगवेरपुर रामायण मेला समिति के अध्यक्ष बालकृष्ण पांडे ने बताया कि श्रृंगवेरपुर में रामायण मेला समिति की ओर से गंगा दर्शन पूजन का कार्यक्रम था. इसमें उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने शिरकत की. यह उनका निजी कार्यक्रम था. उन्होंने यहां पर गंगा दर्शन पूजन के साथ-साथ श्रृंगी ऋषि आश्रम. केवट मंदिर और राम चौरा का दर्शन प्राप्त किया.