प्रयागराज: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रयागराज के ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती समारोह का ऑनलाइन उद्घाटन किया. स्वर्ण जयंती समारोह के मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ से ऑनलाइन कार्यक्रम में शिरकत कर रही थीं. वहीं इस समारोह के मौके पर प्रयागराज में कॉलेज के प्रिंसिपल समेत इलाहाबाद सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी शामिल थे.
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद देश में लागू हुई नई शिक्षा नीति पर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति से देश के भविष्य के साथ ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी संवरेगा. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के नवनिर्मित भवन का भी ऑनलाइन लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने महिलाओं की शिक्षा के साथ ही उनके स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की बात कही.
उन्होंने कॉलेज प्रबंधन से कहा कि वह हर छात्रा का हीमोग्लोबिन चेक करवाएं और छात्राओं की सेहत का भी ध्यान रखें. उन्होंने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि महिलाओं की शिक्षा का विशेष ध्यान रखना होगा और ड्रॉपआउट को बिल्कुल कम करना होगा. जागरूकता से ही महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा राज्यपाल ने ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनने की भी शुभकामनाएं दी.
1970 में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज की स्थापना हुई थी. यह कॉलेज इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का संघटक कॉलेज है. स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के उद्घाटन के दौरान मौजूद विशिष्ट अतिथि व इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. आरआर तिवारी ने कहा कि कोविड-19 ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम जोड़े हैं. वेबीनार के जरिए दूर बैठे लोग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. साथ ही साथ बहुत से ऐसे कार्य हुए, जो इस कोविड-19 में संभव हो पाया.