प्रयागराज : जिले के करछना थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मार दी. गोली युवक के पैर में लगी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. वहीं मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.
- घटना करछना थाना क्षेत्र के साधु कुटी चौराहा की है.
- जहां अज्ञात बदमाशों ने युवक की गोली मार दी और फरार हो गए. घायल संन्दीप मिश्रा रामगढ करछना का रहने वाला है जिसकी साधुकुटी चौराहे पर आटो सेल की एजेंसी थी.
- युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दी.
- पुलिस के लाख मान-मनौवल के बाद मामला शांत हुआ.