प्रयागराज: नैनी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के रहने वाले परिवार ने दारोगा पर खाकी के दम पर दबंगई करने का आरोप लगाया. पीड़ित परिवार ने इलाकाई दारोगा संतोष सिंह पर आरोपियों के साथ मिलीभगत का भी आरोप लगाया. पीड़ित परिवार ने कहा कि दारोगा संतोष सिंह खाकी के दम पर हमारे परिवार के ऊपर दबंगई कर रहे हैं और मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं.
दरअसल, बीते 29 नवंबर को नैनी कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की रहने वाली महिला और उसके परिवार को पड़ोस के रहने वाले दबंग राम जी, अमित, राहुल, रोहित, अनिल, सुनील, सत्येंद्र और रवि आदि ने मिलकर मारा-पीटा और जान से मारने की धमकी दी. यही नहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि दबंगों ने घर में घुसकर उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ भी की.
पीड़िता ने बताया कि जब दबंगों की इस करतूत का विरोध किया गया तो दबंगों ने तमंचे, चाकू और चापड़ से वार कर उसके पति, दो बेटों और बेटियों को घायल कर दिया. जब पीड़िता ने इसकी शिकायत नैनी कोतवाली में की तो पुलिस मामले की जांच करने के बजाए पीड़िता के घरवालों के ही मारा-पीटा और कोतवाली में बंद कर दिया. यही नहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी.