ETV Bharat / state

Love Jihad in Prayagraj :लव जिहाद के मामले में मुकदमा फिर समझौता, एक साल बाद अब धमकाने का आरोप - Love Jihad in Prayagraj

प्रयागराज जिले एक युवती ने लव जिहाद के मामले में ट्टीट करके सीएम योगी से इंसाफ के साथ सुरक्षा की मांग की है. युवती ने लव जिहाद से जुड़े एक मामले में समझौते के बाद फिर से धमकाने का आरोप लगाया है. वहीं, युवक खुद को बेकसूर बता रहा है.

etv bharat
लव जिहाद
author img

By

Published : Jan 18, 2023, 7:48 AM IST

Updated : Jan 18, 2023, 9:48 AM IST

आरोपी युवक मोहम्मद आलम

प्रयागराजः जिले में लव जिहाद से जुड़े एक मामले में समझौते के बाद फिर से धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में युवती का आरोप है कि पिछले साल भी उसे धमकाकर समझौता किया गया था और मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान भी आरोपी ने धमका कर ही करवाया था. युवती ने अब फिर से धमकाने का आरोप लगाया है और सीएम योगी से इंसाफ के साथ सुरक्षा की मांग की है.

वहीं, इस मामले में आरोपी युवक का कहना है कि उसकी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी लेने के लिए युवती ने फर्जी आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की मांग वो खुद पुलिस अफसरों से कर रहा है. इस मामले में डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि मामले में पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी थी. युवती फिर से मामले की जांच की मांग कर रही है. फिलहाल पुलिस ने युवती को सुरक्षा दे दी है और मामले की जांच कर रही है.

प्रयागराज के कैंट इलाके में रहने वाली युवती ने पिछले साल मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर शादी करने, धर्म परिवर्तन करवाने के साथ ही रेप करने और ब्लैकमेल करने करने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया था. इसके बाद जल्द ही पीड़िता ने अपना बयान बदल दिया और आरोपी के साथ समझौता करके उसके साथ चली गयी थी. इस मामले में पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी. हालांकि अब युवती का आरोप है कि कुछ महीने पहले जो घटना हुई थी, उस मामले में आरोपी के दबाव की वजह से उसको झूठा बयान देना पड़ा और समझौता भी करना पड़ा था.

युवती का यह भी आरोप है कि समझौते के बाद उसे कौशांबी में गोली मारी गयी थी, जिसका मुकदमा वहां दर्ज है. इस बीच उसने प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दर्ज पुराने मामले की दोबारा खुलवाकर जांच की मांग उसने की है, तो उसे फिर से धमकाया जा रहा है. इसके साथ ही युवती का यह भी आरोप है कि आरोपी उसके साथ ही हिंदू समाज को अपशब्द कह रहे हैं. इसके बाद उसने ट्वीट करके सीएम योगी से आरोपियों के खिलाफ कार्रावाई की मांग के साथ ही इंसाफ के लिए गुहार लगायी है.

वहीं, इस मामले में आरोपी युवक मोहम्मद आलम का कहना है कि युवती ने अपने पहले पति के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया था. उसी मामले में उससे मुलाकात और फिर शादी की थी. इसके बाद युवती ने कई बार में उससे 70 लाख से अधिक रुपये ले लिए है. युवती के नाम पर प्रॉपर्टी नहीं करने की वजह से उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद उसी केस में समझौते के लिए रकम भी ली थी.

कुछ समय के बाद युवती उसी केस के नाम पर प्रॉपर्टी को अपने नाम पर दर्ज करवाना चाहती थी, जिससे इंकार करने के बाद फिर फंसाने की धमकी दी. उसकी मांग पूरी न करने पर फिर से जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं आरोपी युवक मोहम्मद आलम का यह भी आरोप है कि युवती ने ही उसके अकाउंट को हैक करके उसी के जरिये अपने आप को धमकी भी दी है. यही वजह है कि वो खुद पुलिस से पूरे मामले के साथ ही युवती के मोबाइल और सोशल मीडिया की जांच साइबर एक्सपर्ट से करवाने की मांग कर रहा है. उसका यह भी आरोप है कि युवती खुद अवैध तमंचा लेकर चलती है, जिसका तमंचे के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है.

वहीं, इस मामले में डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि पूरा मामला पिछले साल का है, जिसमें पुलिस की तरफ से फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी गयी थी. युवती ने उसी मामले की पुनः जांच के साथ ही सुरक्षा की मांग की थी. युवती को फिलहाल पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध करवा दी गयी है, जबकि पूरे मामले की पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः लव जेहाद और धर्मान्तरण से महिलाओं को बचाएगा विहिप, जानिए क्या है रणनीति?

आरोपी युवक मोहम्मद आलम

प्रयागराजः जिले में लव जिहाद से जुड़े एक मामले में समझौते के बाद फिर से धमकाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में युवती का आरोप है कि पिछले साल भी उसे धमकाकर समझौता किया गया था और मजिस्ट्रेट के सामने 164 का बयान भी आरोपी ने धमका कर ही करवाया था. युवती ने अब फिर से धमकाने का आरोप लगाया है और सीएम योगी से इंसाफ के साथ सुरक्षा की मांग की है.

वहीं, इस मामले में आरोपी युवक का कहना है कि उसकी करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी लेने के लिए युवती ने फर्जी आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की मांग वो खुद पुलिस अफसरों से कर रहा है. इस मामले में डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि मामले में पुलिस फाइनल रिपोर्ट लगा चुकी थी. युवती फिर से मामले की जांच की मांग कर रही है. फिलहाल पुलिस ने युवती को सुरक्षा दे दी है और मामले की जांच कर रही है.

प्रयागराज के कैंट इलाके में रहने वाली युवती ने पिछले साल मुस्लिम युवक पर हिंदू बनकर शादी करने, धर्म परिवर्तन करवाने के साथ ही रेप करने और ब्लैकमेल करने करने समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज करवाया था. इसके बाद जल्द ही पीड़िता ने अपना बयान बदल दिया और आरोपी के साथ समझौता करके उसके साथ चली गयी थी. इस मामले में पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी. हालांकि अब युवती का आरोप है कि कुछ महीने पहले जो घटना हुई थी, उस मामले में आरोपी के दबाव की वजह से उसको झूठा बयान देना पड़ा और समझौता भी करना पड़ा था.

युवती का यह भी आरोप है कि समझौते के बाद उसे कौशांबी में गोली मारी गयी थी, जिसका मुकदमा वहां दर्ज है. इस बीच उसने प्रयागराज के कर्नलगंज थाने में दर्ज पुराने मामले की दोबारा खुलवाकर जांच की मांग उसने की है, तो उसे फिर से धमकाया जा रहा है. इसके साथ ही युवती का यह भी आरोप है कि आरोपी उसके साथ ही हिंदू समाज को अपशब्द कह रहे हैं. इसके बाद उसने ट्वीट करके सीएम योगी से आरोपियों के खिलाफ कार्रावाई की मांग के साथ ही इंसाफ के लिए गुहार लगायी है.

वहीं, इस मामले में आरोपी युवक मोहम्मद आलम का कहना है कि युवती ने अपने पहले पति के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया था. उसी मामले में उससे मुलाकात और फिर शादी की थी. इसके बाद युवती ने कई बार में उससे 70 लाख से अधिक रुपये ले लिए है. युवती के नाम पर प्रॉपर्टी नहीं करने की वजह से उसके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया था, जिसके बाद उसी केस में समझौते के लिए रकम भी ली थी.

कुछ समय के बाद युवती उसी केस के नाम पर प्रॉपर्टी को अपने नाम पर दर्ज करवाना चाहती थी, जिससे इंकार करने के बाद फिर फंसाने की धमकी दी. उसकी मांग पूरी न करने पर फिर से जेल भिजवाने की धमकी दी जा रही है. इतना ही नहीं आरोपी युवक मोहम्मद आलम का यह भी आरोप है कि युवती ने ही उसके अकाउंट को हैक करके उसी के जरिये अपने आप को धमकी भी दी है. यही वजह है कि वो खुद पुलिस से पूरे मामले के साथ ही युवती के मोबाइल और सोशल मीडिया की जांच साइबर एक्सपर्ट से करवाने की मांग कर रहा है. उसका यह भी आरोप है कि युवती खुद अवैध तमंचा लेकर चलती है, जिसका तमंचे के साथ वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो चुका है.

वहीं, इस मामले में डीसीपी सिटी संतोष कुमार मीणा का कहना है कि पूरा मामला पिछले साल का है, जिसमें पुलिस की तरफ से फाइनल रिपोर्ट भी लगा दी गयी थी. युवती ने उसी मामले की पुनः जांच के साथ ही सुरक्षा की मांग की थी. युवती को फिलहाल पुलिस की सुरक्षा उपलब्ध करवा दी गयी है, जबकि पूरे मामले की पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी.

पढ़ेंः लव जेहाद और धर्मान्तरण से महिलाओं को बचाएगा विहिप, जानिए क्या है रणनीति?

Last Updated : Jan 18, 2023, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.