प्रयागराजः जिले में गैंगरेप पीड़िता ने जेल में बंद आरोपी से जान का खतरा बताते हुए दोषियों को सख्त सजा दिए जाने की मांग की है. शनिवार को पीड़िता ने अपनी मां के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जेल में बंद आरोपी पर ही अपने छोटे भाई को सड़क हादसे में मरवाने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता ने यह भी आशंका जताई है कि आरोपी जमानत पर रिहा होकर उसकी भी हत्या करवा देगा. पीड़िता ने सीएम योगी से भी मिलने की मांग की है. बता दें कि पीड़िता को पुलिस की तरफ से सुरक्षा भी मिल चुकी है.
भाजपा नेता और उसके रिश्तेदारों पर है आरोप
पूरा मामला पिछले साल का है जब एक युवती ने भाजपा नेता व उसके रिश्तेदार पर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था. पुलिस ने पीड़िता द्वारा दिये गए साक्ष्यों के आधार पर केस दर्ज करते हुए आरोपी भाजपा नेता व उसके रिश्तेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी और उनके रिश्तेदार अनिल द्विवेदी जेल में ही बंद हैं. गौरतलब है कि पीड़िता को पुलिस की तरफ से सुरक्षा मिली हुई है.
पिछले महीने भाई की मौत
पिछले महीने पीड़िता के छोटे भाई की पुणे में सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इसके बाद पीड़िता और उसकी मां ने यह आरोप लगाया कि जेल में बंद गैंगरेप के आरोपी के भाई ने उसके भाई की रेकी की थी और समझौता न करने पर जान से मरवाने की धमकी भी दी थी. इसके बाद ही उसके भाई की सड़क हादसे में मौत हुई है. इसके बाद उसने आरोप लगाया कि गैंगरेप के आरोपी नेता और उसके परिवार वालों ने साजिश के तहत ही उसके भाई की हत्या करवा दी है. पीड़िता ने इस मामले में पुलिस अधिकरियों पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. गैंगरेप पीड़िता का आरोप है कि जब जेल में बंद आरोपियों की तरफ से समझौते का दबाव बनाते हुए धमकाया गया तो उन लोगों ने पुलिस अफसरों से शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. इसके बाद बीते महीने पीड़िता के छोटे भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसके बाद पीड़िता ने आरोपियों पर ही भाई की हत्या करवाने का भी आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ेंः रेप के बाद महिला सहित 3 को उतारा था मौत के घाट, मिली फांसी की सजा
इंसाफ के लिए सीएम से मिलने की गुहार
गैंगरेप पीड़िता ने मुख्यमंत्री से इस मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि आरोपी सत्ताधारी दल से जुड़े हुए हैं और रसूख वाले हैं, जो केस वापस न लेने पर उसकी भी हत्या करवा देंगे. ऐसे में उसने रोते हुए गुहार लगाई है कि उसे एक बार सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर अपनी व्यथा बताने का मौका मिले. उसका कहना है कि रसूखदार लोगों को सजा दिलवाने के लिए सीएम से मिलकर इंसाफ दिलाने की मांग करेंगी.