प्रयागराज: आम आदमी पुलिस पर भरोसा करता है, लेकिन इन खाकी वर्दी वालों के बीच कई ऐसे भी घूम रहे हैं, जो ठग और धोखेबाज हैं. आज कल कई फर्जी पुलिस वालों के कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामलला प्रयागराज में भी देखने को मिला. एक फर्जी दरोगा को धूरपुर थाना प्रभारी ने गिरफ्तार किया है. क्षेत्र में गश्त के दौरान थाना प्रभारी को सूचना मिली कि एक व्यक्ति फर्जी दरोगा बन लोगों से वसूली करता है.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से एक उपनिरीक्षक की वर्दी, स्टार बेल्ट, आदि वस्तुएं बरामद हुई हैं. उक्त व्यक्ति ने अपना नाम जीशान जाकिर बताया है. वह चकिया कसारी मसारी थाना धूमनगंज का रहने वाला है. जब उससे वर्दी के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह इस वर्दी को पहन कर क्षेत्र के लोगों से मुकदमे की जांच की बात कर वसूली करता था. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.