प्रयागराज: धूमनगंज थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की नारकोटिक्स टीम ने शनिवार को स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. टीम ने उनके कब्जे से 152 ग्राम स्मैक, दो मोबाइल, एक कार और दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं. बरामद स्मैक की कीमत 17 लाख 45 हजार रुपये बताई जा रही है.
मुखबिर की सूचना पर धूमनगंज पुलिस, एसओजी और नारकोटिक्स की टीम ने धूमनगंज के हैप्पी होम के पास चार स्मैक तस्करों गिरफ्तार किया. आरोपी धर्मेंद्र सिंह, नीरज सिंह, राजेश कुमार सैनी और प्रशांत उपाध्याय पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग लखनऊ और बाराबंकी से स्मैक लेकर उसे प्रयागराज में जगह-जगह घूमकर बेचा करते थे. उससे हुई आमदनी को आपस मे बांट लिया करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार, दो मोबाइल फोन और दो हजार रुपये नकद भी बरामद किए हैं.
एसपी धवल जायसवाल के बताया ये यह चारों अभियुक्त काफी समय से तस्करी कर रहे थे. फिलहाल इन चारों आरोपियों के विरुद्ध 8/21 एनडीपीएस तहत विधिक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया जा रहा है.