प्रयागराज: समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव प्रयागराज दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाजवादी छात्रसंघ पदाधिकारियों से मुलाकात की और उन्हें छात्र एकता की बधाई दी. मीडिया से बात करते हुए पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्र परिषद चुनाव का विरोध करने वाले छात्रों की जीत हुई है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने एकता के साथ छात्र परिषद में भाग नहीं लेने का निर्णय लिया. इसके साथ भारत देश में बहुत दिनों बाद छात्रसंघ बहाली को लेकर एकता देखने को मिल रहा है.
पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ के माध्यम से बड़े-बड़े नेता देने का काम किया है. ऐसे छात्रसंघ को खत्म करना मतलब देश के लोकतंत्र को खत्म करना है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रसंघ बहाली के लिए समाजवादी पार्टी हमेशा छात्रों के साथ खड़ी है.
भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त
प्रयागराज में ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. पूरे यूपी में आए दिन हत्या, लूट, दुष्कर्म जैसी घटनाएं हो रही है. सुप्रीम कोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को फटकार लगाई है. अब भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए.
उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का होगा विजय
समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी उपचुनाव में पूरी ताकत के साथ लड़ रही है. समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर दमदारी के साथ विजय होगी. 11 सीटों में अधिक से अधिक सीट समाजवादी पार्टी जीतेगी, क्योंकि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से ऊब गई है.