प्रयागराज: अपराधियों शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें दो दिनों के भीतर चली कार्रवाई में बाहुबली अतीक अहमद की कुल 60 करोड़ की सात अचल संपत्तियों को कुर्क कर दी गई. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कुछ अन्य मकानों को अवैध करार देकर कार्रवाई करने के लिए शासन को लेटर भेज दिया है. जिला और पुलिस प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि दो दिनों में हुई कार्रवाई में बाहुबली अतीक अहमद की लगभग कुल 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.
जानकारी अनुसार, खुल्दाबाद पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में बने अतीक अहमद की दो संपत्ति को सीज किया है. इसके साथ चकिया स्थित मकान और कर्बला में स्थित दफ्तर को भी सीज कर दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीज की गई संपत्तियों की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है. इसके पहले बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ही दिन पांच सम्पतियों को सीज कर दिया था. जिसमें सबसे पहले सिविल लाइन के मार्केट को सीज किया गया था. जिसकी लगभग कीमत 35 करोड़ पुलिस द्वारा आंकी गई है.
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि माफिया अतीक अहमद की संपत्ति जब्त करने को लेकर पुलिस ने गुरुवार को दो अचल संपत्ति सीज किया है. जिसमें खुल्दाबाद थाने क्षेत्र में दो संपत्तियों को सीज किया गया है. इसके साथ ही सिविल लाइन की एक अचल संपत्ति को सीज किया गया है. साथ ही दो और अन्य संपत्तियों को सीज किया गया है. इस प्रकार दो दिनों की कार्रवाई में अतीक अहमद की लगभग 60 करोड़ की संपत्तियों सीज कर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही कुछ अन्य सम्पतियों को चिह्नित किया गया है. शासन के आदेश आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
प्रयागराज: दो दिनों में पूर्व सांसद अतीक अहमद की 60 करोड़ की संपत्तियां कुर्क - former mp atiq ahmad
पूर्व सांसद अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो दिनों के भीतर बाहुबली अतीक अहमद की कुल 60 करोड़ की सात अचल संपत्तियों को कुर्क कर दिया. गुरुवार को खुल्दाबाद थाना पुलिस ने अतीक अहमद की दो संपत्ति को सीज किया है जिसकी कीमत 25 करोड़ आंकी जा रही है. इससे पहले बुधवार को पांच 35 करोड़ की संपत्तियों को कुर्क किया था.
प्रयागराज: अपराधियों शिकंजा कसने के लिए योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें दो दिनों के भीतर चली कार्रवाई में बाहुबली अतीक अहमद की कुल 60 करोड़ की सात अचल संपत्तियों को कुर्क कर दी गई. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने कुछ अन्य मकानों को अवैध करार देकर कार्रवाई करने के लिए शासन को लेटर भेज दिया है. जिला और पुलिस प्रशासन ने अनुमान लगाया है कि दो दिनों में हुई कार्रवाई में बाहुबली अतीक अहमद की लगभग कुल 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई है.
जानकारी अनुसार, खुल्दाबाद पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र में बने अतीक अहमद की दो संपत्ति को सीज किया है. इसके साथ चकिया स्थित मकान और कर्बला में स्थित दफ्तर को भी सीज कर दिया गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि सीज की गई संपत्तियों की कीमत लगभग 25 करोड़ रुपये है. इसके पहले बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पहले ही दिन पांच सम्पतियों को सीज कर दिया था. जिसमें सबसे पहले सिविल लाइन के मार्केट को सीज किया गया था. जिसकी लगभग कीमत 35 करोड़ पुलिस द्वारा आंकी गई है.
एसएसपी अभिषेक दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि माफिया अतीक अहमद की संपत्ति जब्त करने को लेकर पुलिस ने गुरुवार को दो अचल संपत्ति सीज किया है. जिसमें खुल्दाबाद थाने क्षेत्र में दो संपत्तियों को सीज किया गया है. इसके साथ ही सिविल लाइन की एक अचल संपत्ति को सीज किया गया है. साथ ही दो और अन्य संपत्तियों को सीज किया गया है. इस प्रकार दो दिनों की कार्रवाई में अतीक अहमद की लगभग 60 करोड़ की संपत्तियों सीज कर कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही कुछ अन्य सम्पतियों को चिह्नित किया गया है. शासन के आदेश आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.