प्रयागराज: बीएसपी विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या के बाद योगी सरकार की तरफ से पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे हैं. उन्होंने मृतक उमेश पाल की पत्नी जया पाल और मां शांति देवी से बातचीत की है. कहा कि इस मुश्किल घड़ी में सरकार उनके साथ है. पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनकी बातचीत हुई है. पूरी घटना को लेकर उन्होंने साफ किया है कि आप परिजनों को आश्वस्त करिए कि आरोपियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा.
पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि सरकार पूरी तरह से मृतक परिवार के साथ है. इसके साथ ही विपक्ष के आरोपों को लेकर बीजेपी नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि सपा और बसपा के समय में माफियाओं को पाला पोसा गया है. लेकिन अब योगी सरकार माफिया राज को खत्म कर रही है. योगी सरकार में अगर कोई सांप फन उठाने की कोशिश करेगा तो उसके फन को कुचल दिया जाएगा.
प्रयागराज के शहर पश्चिमी से विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि जो लोग भी इस दुस्साहसिक वारदात में शामिल है, उनको बख्शा नहीं जाएगा. यह आश्वस्त करने के लिए रविवार को वह मृतक उमेश पाल के परिजनों से मिलने के लिए आए हैं. प्रयागराज में हुई दुस्साहसिक को लेकर उन्होंने कहा कि जब चिराग बुझने वाला होता है तो वह ज्यादा फड़फड़ाता है. इंतजार करिए पुलिस टीम अपना काम कर रही है, दोषियों को हर हाल में जेल में भेजा जाएगा.
यह भी पढ़ें- UP STF: केंद्रीय विद्यालय के टीचर पात्रता परीक्षा में हैकिंग कर पेपर सॉल्व करने वाले 21 साल्वर गिरफ्तार