प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन माफिया के तहत शनिवार को पीडीए ने 58वीं कार्रवाई की. कोतवाली थाना क्षेत्र के बादशाही मंडी स्थित पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के करीबी और कारोबार देखने वाले बिल्डर वकार रिजवी के इमामबाड़े को कब्जे में लेकर इसमें बने मार्केट पर पीडीए ने बुल्डोजर चला दिया. पीडीए ने बिना नक्शा पास कराए मार्केट बनाने का भी आरोपी लगाया है.
अतीक अहमद की संपत्ति के साथ उसके गुर्गों की संपत्ति और रिश्तेदारों की संपत्ति पर भी प्रशासन की खास नजर है. एक-एक कर गुर्गों की जमीन व मकान को ध्वस्त किया जा रहा है.
इमामबाड़ा लगभग 2 सौ वर्ष पुराना
कारोबार को देखने वाले वकार रिजवी का कोतवाली स्थिति बादशाही मंडी में लगभग 2 सौ वर्ष पुराना इमामबाड़ा है. इस इमामबाड़े को जमीनदोज कर दिया गया. वहीं, आबिद प्रधान तोता जैसे अपराधियों की आलीशान कोठी को भी पीडीए ने जमींदोज कर दिया था.
यह भी पढ़ें : पार्किंग को लेकर गुंडों ने मचाया तांडव, वीडियो वायरल
अतीक अहमद के रसूख के चलते इमामबाड़े पर किया था कब्जा
प्रशासन का आरोप है कि अतीक के बिल्डर ने अतीक अहमद के रसूख के चलते इमामबाड़े पर कब्जा कर यहां मार्केट बना दिया और बीस-बीस लाख लेकर यहां दुकानें बेचीं. पीडीए के अधिकारियों के अनुसार 5 सौ वर्गगज में बने जिस इमामबाड़े पर प्रशासन ने कार्यवाही की है, उसकी कीमत लगभग 10 करोड़ है. अधिकारियों का कहना है कि इस इमामबाड़े के मार्केट पर पीडीए द्वारा कई बार कार्यवाही की गई लेकिन उसके बाद भी इस पर कब्जा बना हुआ था. इस लिए इसे अब पीडीए ने गिरा दिया है.