प्रयागराज: शहर में तीन दिनों के लिए पतंगबाजी और ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गयी है. शनिवार को जिले में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी आएंगी. वीवीआईपी दौरे को देखते हुए एडीएम सिटी ने शहर के चार इलाकों में तीन दिनों के लिए पतंग उड़ाने के साथ ही ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगा दी है. शहर में ये पाबंदी सर्किट हाउस, इलाहाबाद हाईकोर्ट के साथ ही पोलो ग्राउंड और बमरौली एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में लगायी गयी है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शनिवार 11 सिंतबर को प्रयागराज आएंगे. उसके पहले राज्यपाल और सीएम योगी भी संगम नगरी पहुंच जाएंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए इस रूट से जुड़े इलाकों में पतंग न उड़ाने की एडवाइजरी जारी की गयी है. एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया की तरफ से जारी इस आदेश के मुताबिक पतंग के साथ ही इन इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर भी पाबंदी लगायी गयी है.
ये भी पढ़ें- चौथी बार प्रयागराज पहुचेंगे राष्ट्रपति कोविंद, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी का करेंगे शिलान्यास
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए सुरक्षा को ध्यान में रखकर तीन दिनों के लिए शहर के चार इलाकों में पतंगबाजी और ड्रोन उड़ाने पर रोक लगायी गयी है. 10 सितम्बर से 12 सितंबर तक पतंगबाजी और ड्रोन की वजह से किसी तरह की कोई घटना या हादसा न हो इसी वजह से एहतियात के तौर पर पाबंदी लगायी गयी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास पानी की टंकी और हाईकोर्ट फ्लाईओवर पर पतंग की डोर की वजह से पहले जानलेवा हादसे हो चुके हैं. उसी को देखते हुए हाईकोर्ट, पोलो ग्राउंड, सर्किट हाउस के साथ ही बमरौली एयरपोर्ट के आसपास पतंग और ड्रोन उड़ाने पर रोक लगायी गयी है.