प्रयागराज: लगातार गंगा और यमुना के बढ़ रहे जलस्तर के चलते प्रयागराज में भय का माहौल है. जिले के कछारी इलाकों में बाढ़ का पानी पहुंचने से तटीय इलाकों में रहने वाले भय के साये में जी रहे हैं. वहीं त्रिवेणी बांध स्थित सिंचाई विभाग के बाढ़ कार्यालय में जहां हर घंटी पर सिर्फ एक सूचना अब लेवल कितना बढ़ा है, इसकी जानकारी दी जा रही है.
कर्मचारी जलस्तर बताने का कर रहे काम-
जिले के शहरी इलाकों के अलावा 100 से ऊपर गांव बाढ़ के चपेट में हैं. इसके चलते बाढ़ राहत कार्यालय में 24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी दी जा रही है. प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबर पर जलस्तर की जानकारी के लिए हर मिनट चार से पांच कॉल आ रहे हैं. स्थानीय लोग कार्यालय पर बैठे लोगों से सिर्फ जलस्तर की ही जानकारी मांग रहे हैं. फोन की घंटी बजते ही कर्मचारी सिर्फ नैनी, छतनाग और फाफामऊ में गंगा का जलस्तर बताने का काम कर रहे हैं. शनिवार को गंगा और यमुना का जलस्तर स्थिर हो गया है.
पढ़ें:- प्रयागराज: NDRF की टीम ने 48 घण्टों में 500 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
त्रिवेणी बांध रोड स्थित कार्यालय पर तैनात कर्मचारी बताते हैं कि यहां पर हर मिनट चार से पांच कॉल आती है और सिर्फ जलस्तर के बढ़ने और घटने की जानकारी लोगों को दी जा रही है. केंद्रीय जल आयोग से मिलने वाली सूचना को जनता तक पहुंचाया जा रहा है और उन्हें यथास्थिति से अवगत कराया जा रहा है. हालांकि जलस्तर स्थिर होने से अनुमान है कि आने वाले 24 घंटे में पानी तेजी से नीचे की ओर घटेगा.