प्रयागराज : म्योराबाद में गंगा में पांच किशोर डूब गए. सभी गंगा स्नान के लिए गए थे. इसी दौरान उनका एक साथी डूबने लगा. उसे बचाने के लिए प्रयास में ही बाकी चार साथी भी लहरों में समा गए. पांचों के शव निकाल लिए गए हैं.
शिवकुटी इलाके के रहने वाले थे सभी : घटना शिवकुटी थाना क्षेत्र के म्योराबाद इलाके की है. शुक्रवार दोपहर पास के ही रहने वाले पांच किशोर सनी, प्रियांशु, मुलायम, हिमांशु और आकाश (सभी 16 वर्ष) गंगा के कछार में घूमने निकले थे. इसी दौरान वे गंगा में नहाने उतर गए. बताते हैं कि इसमें से सनी गहराई में डूबने लगा. उसकी चीख सुनकर बाकी के दोस्त उसे बचाने के लिए पानी में आगे बढ़े. कुछ ही देर में पांचों दोस्त डूबने लगे. उस वक्त घाट पर करीब-करीब सन्नाटा ही था. मौजूद कुछ लोगों ने शोर सुना तो उनकी ओर दौड़े. तब तक पांचों दोस्त गंगा की लहरों में समा गए.
गहराई का नहीं लगा सके अंदाजा : पांच किशोरों के डूबने की खबर से घाट पर भीड़ लग गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंची. गोताखोरों को बुलाया गया. कुछ देर बाद ही सभी किशोरों के शव बरामद कर लिए गए. पुलिस के मुताबिक जिस जगह यह हादसा हुआ वहां कोई स्नान करने के लिए नहीं आता. किशोरों को गहराई का पता ही नहीं चला और यह घटना घट गई. बता दें कि प्रयागराज में पिछले छह माह के अंदर गंगा-यमुना के घाटों पर कई हादसे हो चुके हैं. अधिकतर स्कूली बच्चे इस तरह के हादसे का शिकार बने. यह भी सामने आया कि कई घटनाओं में जान गंवाने वाले बच्चों के घरवालों को पता ही नहीं था कि वे घाट पर गए हैं.
यह भी पढ़ें : Prayagraj में अतीक अहमद का गुर्गा गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
यह भी पढ़ें : बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्रा गैंग के गुर्गे की 8 करोड़ 25 लाख की संपत्ति कुर्क