ETV Bharat / state

प्रयागराज: संगम नगरी में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत - उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने से हड़कंप मच गया. जिले में कोरोना के कारण यह पहली मौत है. जिले में अब तक कुल 14 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय.
author img

By

Published : May 6, 2020, 2:52 PM IST

प्रयागराज: संगम नगरी के लूकरगंज निवासी कोरोना संक्रमित आर्किटेक की मौत हो गई. 47 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव आर्किटेक को दो दिन पहले सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से स्वरूपरानी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. मंगलवार की रात कोरोना की वजह से आर्किटेक ने दम तोड़ दिया. आर्किटेक के परिवार में उनकी पत्नी, सास, भाई और छोटे भाई की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है.

देर रात हुई अस्पताल में मौत
लूकरगंज निवासी आर्किटेक तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. दो दिन से हालात में सुधार न होने के कारण उसे स्वरूप रानी अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में रखा गया था. मंगलवार देर रात आर्किटेक की अस्पताल में मौत हो गई. जिला नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि लूकरगंज निवासी आर्किटेक की मौत हो गई है. मृतक के परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. संगम नगरी में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है.

नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमित के 14 मरीज मिले हैं. 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संगम नगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने से जनपद में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी मरीजों को अस्पताल भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है.

प्रयागराज: संगम नगरी के लूकरगंज निवासी कोरोना संक्रमित आर्किटेक की मौत हो गई. 47 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव आर्किटेक को दो दिन पहले सांस लेने में दिक्कत होने की वजह से स्वरूपरानी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. मंगलवार की रात कोरोना की वजह से आर्किटेक ने दम तोड़ दिया. आर्किटेक के परिवार में उनकी पत्नी, सास, भाई और छोटे भाई की पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिली हैं. परिवार के सभी सदस्यों को अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है.

देर रात हुई अस्पताल में मौत
लूकरगंज निवासी आर्किटेक तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. दो दिन से हालात में सुधार न होने के कारण उसे स्वरूप रानी अस्पताल के कोरोना वॉर्ड में रखा गया था. मंगलवार देर रात आर्किटेक की अस्पताल में मौत हो गई. जिला नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि लूकरगंज निवासी आर्किटेक की मौत हो गई है. मृतक के परिवार के चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. संगम नगरी में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है.

नोडल अधिकारी ऋषि सहाय ने बताया कि जिले में कुल कोरोना संक्रमित के 14 मरीज मिले हैं. 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को इलाज के लिए कोटवा स्थित लेवल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संगम नगरी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत होने से जनपद में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है. सभी मरीजों को अस्पताल भर्ती कराकर इलाज किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.