प्रयागराज: जिला प्रशासन की अनुमति के बाद अलग स्थानों पर पटाखा बाजार सज गया है. पटाखे की दुकानों पर फिलहाल रौनक देखने को मिल रही है. दुकानदारों को उम्मीद है कि इस बार पिछले साल से बेहतर मुनाफा होगा. वहीं पटाखा बाजार में सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं. पटाखे की सभी दुकानों पर आग से सुरक्षा के उपकरण के साथ ही पानी से भरा हुआ ड्रम और बालू भी रखी गई है.
प्रयागराज के सिविल लाइंस में पटाखे की थोक दुकानें लगाई गई हैं. इसके साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में पटाखा बेचने के लिए स्थान चिन्हित किए गए हैं. जहां पर मंगलवार से पटाखे की दुकानें विधिवत शुरू भी हो गई है. इन दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों पर पानी और बालू के साथ ही अग्निशमन यंत्र फायर एक्सटिंग्युशर भी रखे हुए हैं. इसके साथ ही दमकल कर्मियों ने दुकानदारों को अग्निशमन यंत्र चलाने की जानकारी भी दी है.
ग्रीन पटाखों की डिमांड ज्यादा
पटाखा बाजार में इस बार ग्रीन पटाखों ही ज्यादा दिख रहे हैं. वहीं दुकानदार का भी यही कहना है कि सरकार और कोर्ट की सख्ती के बाद पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पटाखों की बिक्री और खरीददारी कम हो चुकी है. इसी वजह से दुकानदार भी अब बेचने के लिए ग्रीन पटाखों को ज्यादा मात्रा में लाते हैं.
पटाखा व्यापारियों का यह भी कहना है कि अब ग्राहक भी तेज आवाज और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों को खरीदना कम पसंद करते हैं. इसी वजह से ग्रीन पटाखों की डिमांड और बिक्री ज्यादा है.इसे
इसे भी पढ़ें-दिवाली की प्रीमियम मिठाई, 40 हजार रुपये किलो बिक रही केसर कस्तूरी बर्फी
कम मात्रा में खरीदे जा रहे हैं पटाखे
इसके साथ ही पटाखा व्यापारी का यह भी कहना है कि इस बार दुकान पर आने वाले लोग पटाखे तो खरीद रहे हैं. लेकिन लोग पिछले सालों के मुकाबले पटाखे की खरीददारी में पैसे कम खर्च कर रहे हैं. हालांकि पिछले साल के मुकाबले पटाखे की बिक्री ज्यादा होने की उम्मीद है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप