प्रयागराज: कोतवाली इलाके में शुक्रवार देर रात कपड़े की दुकान में आग लग गई. रात में ही आग पर काबू पा लिया गया था, लेकिन शनिवार सुबह दुकान के अंदर से फिर धुंआ निकलने लगा. इसके बाद दमकल कर्मियों ने दोबारा मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया. कपड़े की दुकान में लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
लाखों रुपये के कपड़े जल गए
कोतवाली के खोवा मंडी इलाके में मालवीय होजरी के नाम से कपड़े की दुकान थी. ग्राउंड फ्लोर पर दुकान थी, जबकि उसके ऊपर फ्लोर पर कपड़े रखने का गोदाम था. संकरी जगह होने की वजह से दुकान के गोदाम तक पहुंचने में दमकल कर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी. जब तक दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक दुकान के अंदर रखे लाखों रुपये का कीमती कपड़े जलकर खाक हो चुका थे. रात के वक्त दुकान में आग कैसे लगी, इस बात का पता नहीं चल सका है. हालांकि, आशंका जताई जा रही है कि शॉट सर्किट की वजह से आग लगी होगी.