प्रयागराजः संगम नगरी के नामी कान्वेंट स्कूल (Convent School of Sangam Nagri) में पूरी फीस नहीं जमा कर पाने के कारण स्कूल द्वारा बच्चों को परीक्षा देने से रोक दिया गया. जिसके बाद छात्र के पिता स्कूल के गेट के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले को नहीं सुलझा सकी. जिसके बाद मौके पर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर बीच बचाव कर धरना दे रहे अभिभावक को फीस भरने की मोहलत दिलवाकर धरना समाप्त करवाया.
शहल के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में शहर के नामी कान्वेंट स्कूल है. राजेन्द्र सिंह पटेल के दो बच्चे कक्षा 5 और 7 में पढ़ते हैं. जिनकी बकाया फीस 2 लाख 30 हजार रुपये तक पहुंच गयी थी. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने दोनों बच्चों को परीक्षा देने से रोक दिया. जिसके विरोध में राजेन्द्र सिंह पटेल ने सोमवार को स्कूल गेट पर धरना शुरू कर दिया. जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने मौके पर पुलिस बुलाकर शिकायत की. लेकिन पुलिस के समझाने के बाद भी छात्र के पिता ने मौके धरना बंद नहीं किया. मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे इलाके के मजिस्ट्रेट धरना दे रहे अभिभावक से और स्कूल प्रशासन से बातचीत की. स्कूल प्रशासन का कहना था कि लगभग दो साल उन्होंने अपने बच्चे की फीस जमा नहीं की है. लगातार नोटिस देने के बावजूद वो फीस जमा करने में आनाकानी कर रहे थे. जिस वजह से बच्चे को परीक्षा में बैठने से रोका गया. जिसके बाद भी उसके पिता फीस जमा करने की बजाय धरना दे रहे हैं. वहीं स्कूल गेट पर धरना दे रहे राजेन्द्र सिंह पटेल का कहना है कि वो कोरोना की वजह से बेरोजगार हो गए हैं. जिस वजह से साल भर से फीस नहीं जमा कर पाए हैं.
स्कूल के बाहर धरना दे रहे राजेन्द्र सिंह पटेल का कहना है कि मौके पर पहुंचे मजिस्ट्रेट ने स्कूल प्रसाशन सो बातचीत की. जिसके बाद मजिस्ट्रेट ने स्कूल प्रशासन से बात करके बच्चे को परीक्षा में शामिल होने की इजाजत दिलवायी. इसके साथ ही बच्चे की फीस जमा करने के लिए अभिभावक को मार्च 2023 तक का वक्त दिलवा दिया है. स्कूल प्रशासन का कहना है कि कोरोना काल में कई छात्रों की फीस को लेकर मदद की जा चुकी है. लेकिन इस तरह से फीस मांगने पर धरना देना उचित नहीं है.वहीं बच्चे के पिता का कहना था कि कोरोना की वजह से रोजगार खत्म होने की वजह से वो फीस जमा नहीं कर पाए हैं. उन्हें फीस जमा करने के लिए मार्च तक की मोहलत मिली है. साथ ही उनके बच्चे को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति मिल गई है. अब वो प्रयास करके फीस जमा करेंगे.
यह भी पढ़ें-दिव्यांगता के अभिशाप को दीपक कुमार ने हौसले से दी मात, दूसरों के लिए बने प्रेरणाश्रोत