ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र की मौत, कुएं में कूदे पिता को बचाने उतरे बेटे की भी मौत - Father son death in family dispute

प्रयागराज जिले में पारिवारिक विवाद में पिता-पुत्र की मौत हो गई. दरअसल, घरेलू कलह से परेशान होकर एक अधेड़ ने कुएं में छलांग लगा दी. उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा भी कुएं में कूद गया, जिसमें दोनों बाप-बेटे की मौत हो गई. घटना की जानकारी से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं, इलाके में सन्नाटे का माहौल है.

पारिवारिक विवाद में पिता पुत्र की मौत.
पारिवारिक विवाद में पिता पुत्र की मौत.
author img

By

Published : Oct 11, 2022, 1:26 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 1:37 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां घरेलू कलह से परेशान होकर अधेड़ ने कुएं में छलांग लगा दी. उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा भी कुएं में कूद गया, जिसमें दोनों बाप-बेटे की मौत हो गई. जबकि उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे तीसरे युवक को बचा लिया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.

कुएं में कूदे पिता को बचाने उतरे बेटे की भी मौत.

दिल दहला देने वाली ये घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा बाजार के चकिया इलाके की है. हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा के लिए भेजा है.

कुएं में हुई पिता-पुत्र की मौत
संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी के चकिया गांव के रहने वाले चंदन भारतीय पारिवारिक झगड़े के बाद घर के पास बने कुएं में कूद गए, जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा आशीष ने भी कुएं में छलांग लगा दी. थोड़ी देर के बाद कुएं के अंदर से दोनों की आवाज न आने पर चंदन का भतीजा भी कुएं में उतर गया और उसकी भी हरकत बंद हो गई. तब तक 3 लोगों के कुएं में कूदने की जानकारी पाकर पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे. जहां पर उन्होंने रेस्क्यू करके भतीजे को कुएं से जिंदा बाहर निकाला. जबकि चंदन और उसके बेटे आशीष को जब तक कुएं से बाहर निकाला गया. तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.

मजदूरी करने वाले चंदन का घर में अक्सर होता था विवाद
चकिया गांव में रहने वाला चंदन भारतीय सालों से मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालते थे. बीती रात शराब पीकर घर आने पर उनका परिवार वालों से विवाद हो गया और मंगलवार सुबह सोकर उठते ही एक बार फिर से झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद गुस्से से आग बबूला चंदन ने घर के पास बने कुएं में जाकर छलांग लगा दी. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए कुएं में उनका बेटा भी कूद गया. जहां चंद पलों में ही कुएं में कूदे पिता-पुत्र की मौत हो गई. चंदन और उसके जवान बेटे आशीष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक चंदन के चार बेटे हैं जिसमें आशीष तीसरे नंबर पर था. पिता-पुत्र की एक साथ मौत से घर में मातम छा गया है. वहीं, परिवार के दूसरे सदस्य सदमे में हैं.

इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पिता-पुत्र की मौत, भाजपा विधायक ने विभाग को दी ये नसीहत

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां घरेलू कलह से परेशान होकर अधेड़ ने कुएं में छलांग लगा दी. उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा भी कुएं में कूद गया, जिसमें दोनों बाप-बेटे की मौत हो गई. जबकि उन्हें बचाने के लिए कुएं में उतरे तीसरे युवक को बचा लिया गया और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.

कुएं में कूदे पिता को बचाने उतरे बेटे की भी मौत.

दिल दहला देने वाली ये घटना घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा बाजार के चकिया इलाके की है. हादसे की सूचना पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर शवों को कुएं से बाहर निकाला और पंचनामा के लिए भेजा है.

कुएं में हुई पिता-पुत्र की मौत
संगम नगरी प्रयागराज में मंगलवार की सुबह दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां घूरपुर थाना क्षेत्र के करमा चौकी के चकिया गांव के रहने वाले चंदन भारतीय पारिवारिक झगड़े के बाद घर के पास बने कुएं में कूद गए, जिसके बाद उन्हें बचाने के लिए उनका बेटा आशीष ने भी कुएं में छलांग लगा दी. थोड़ी देर के बाद कुएं के अंदर से दोनों की आवाज न आने पर चंदन का भतीजा भी कुएं में उतर गया और उसकी भी हरकत बंद हो गई. तब तक 3 लोगों के कुएं में कूदने की जानकारी पाकर पुलिस और दमकल कर्मी भी मौके पर पहुंच गए थे. जहां पर उन्होंने रेस्क्यू करके भतीजे को कुएं से जिंदा बाहर निकाला. जबकि चंदन और उसके बेटे आशीष को जब तक कुएं से बाहर निकाला गया. तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा करके उन्हें पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया.

मजदूरी करने वाले चंदन का घर में अक्सर होता था विवाद
चकिया गांव में रहने वाला चंदन भारतीय सालों से मेहनत मजदूरी करके अपना और परिवार का पेट पालते थे. बीती रात शराब पीकर घर आने पर उनका परिवार वालों से विवाद हो गया और मंगलवार सुबह सोकर उठते ही एक बार फिर से झगड़ा शुरू हो गया, जिसके बाद गुस्से से आग बबूला चंदन ने घर के पास बने कुएं में जाकर छलांग लगा दी. इसके बाद उन्हें बचाने के लिए कुएं में उनका बेटा भी कूद गया. जहां चंद पलों में ही कुएं में कूदे पिता-पुत्र की मौत हो गई. चंदन और उसके जवान बेटे आशीष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक चंदन के चार बेटे हैं जिसमें आशीष तीसरे नंबर पर था. पिता-पुत्र की एक साथ मौत से घर में मातम छा गया है. वहीं, परिवार के दूसरे सदस्य सदमे में हैं.

इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते पिता-पुत्र की मौत, भाजपा विधायक ने विभाग को दी ये नसीहत

Last Updated : Oct 11, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.