प्रयागराजः मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब छेड़खानी की शिकायत लेकर गए पिता और भाई को आरोपियों ने जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी. इस मारपीट में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस दौरान भाई गंभीर रुप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
पुलिस का कहना है कि मेजा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग किशोरी रविवार की सुबह अपने छत पर कपड़ा डालने गई थी. वहीं सामने रह रहे पड़ोसी युवकों ने उसे मोबाइल दिखा कर कुछ इशारा किया. इशारा करते ही किशोरी ने आकर यह बात अपने घर में बताई. बात सुनकर गुस्साए पिता पुत्र ने जब शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी के घर के लोगों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया.
धीरे-धीरे बात इतनी आगे बढ़ी कि दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे. आरोपियों की तरफ से संख्या ज्यादा होने के कारण पीड़ित लोग वहां से भागने लगे. भागने के दौरान आरोपियों ने इन्हें बुरी तरह लाठी डंडे से पीटा. पीड़िता के पिता और भाई दोनों खून से लथपथ घर पहुंचे और गिर गए. जिसमें पिता की मृत्यु हो गई. वहीं आरोपी हमलावर घर छोड़कर भाग गए.
इसे भी पढ़ें- हैवानियतः प्रेमी ने पहले की प्रेमिका की हत्या, बाद में किया दुष्कर्म
पुलिस का कहना है कि पिता की मृत्यु चक्कर आ जाने की वजह से हुई है. फिलहाल 8 लोगों के खिलाफ तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें 3 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. मामले की गहनता से पूछताछ की जा रही है.