प्रयागराजः जिले में रविवार को भारतीय किसान यूनियन (भानु गुट) के नेतृत्व में नये कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली गई. कौंधियारा क्षेत्र के किसानों की इस रैली में सैकड़ों किसान अपने ट्रैक्टरों के साथ शामिल हुए. ट्रैक्टर रैली कौंधियारा विकासखंड के उमरी गांव से शुरू होकर के मिश्राबाध, जारी, कौंधियारा, आंबा, सेहरा, खीरी, खपटिहा, पिपरहटा, बेनीपुर, अकोड़ा, नौगवा, कुल्हाड़ियां आदि ग्राम सभाओं में होते हुए सभी किसान कौंधियारा ब्लॉक मुख्यालय पर एकत्र हुए. इस दौरान एक जनसभा का भी आयोजन किया गया.
26 जनवरी को होगी रैली
ट्रैक्टर रैली में शामिल भारतीय किसान यूनियन भानू के मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार तीन नये कृषि कानून लाई है. यह कानून वास्तव में किसान विरोधी हैं, जब तक समाप्त नहीं किया जाएगा तब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे. आज निकाली ट्रैक्टर रैली भारतीय किसान यूनियन भानु का मात्र ट्रेलर है. यदि सरकार ने नये कृषि कानून को समाप्त नहीं किया तो 26 जनवरी को पूरे जिले में भारतीय किसान यूनियन भानु के नेतृत्व में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी. साथ ही किसानों ने यह भी मांग की कि दिल्ली बॉर्डर पर अनशन के दौरान मरने वाले 70 किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाए. जबकि इस ट्रैक्टर रैली में शामिल सैकड़ों किसानों में विनय मिश्रा, बसंत बहादुर बिंद, रोहित सिंह, अनिल बिंद, रामजी शुक्ला, अनिल चौधरी आदि किसानों के द्वारा अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ इस किसान रैली में शामिल हुए.