ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को लेकर बहकावे में न आएं किसान: सूर्य प्रताप शाही - प्रयागराज में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि

यूपी के प्रयागराज में शनिवार से किसान मेला शुरू हो गया है. किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. यहां उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. किसान मेला सात फरवरी तक चलेगा.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 5:42 PM IST

प्रयागराज: त्रिवेणी संगम पर माघ मेले के दौरान लगने वाला किसान मेला शनिवार से शुरू हो गया. किसान मेला प्रयागराज अलोपी बाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में 30 जनवरी से शुरू होकर सात फरवरी तक चलेगा. किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने मेले में आए सभी कृषकों को किसान मेले की बधाई दी.

सात फरवरी तक चलेगा किसान मेला.

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां उन्होंने कहा कि प्रयागराज में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह किसान मेला कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि 2004 से वर्ष 2014 तक देश में दो लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या की.

कृषि मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
कृषि मंत्री ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर वह कह रहे हैं कि हमारी सरकार में किसान नीति ठीक थी तो यह आत्महत्या क्यों हुईं उन्होंने कहा कि देश में 40 साल तक गरीबी नहीं मिल पाई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की गरीबी मिटाने और यहां के किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं तो दूसरी सरकारों को रास नहीं आ रहा है.

विकास के लिए काम कर रहे पीएमः कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने कहा कि आज देश के किसानों का प्रधानमंत्री के ऊपर भरोसा है. वह अपने विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भर हो रहा है और कोरोना वायरस महामारी में भारत का बना टीका विदेशों में स्वीकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम नए आयाम की ओर बराबर बढ़ रहे हैं. यहां जब किसान हित के लिए कृषि कानून लाया जा रहा है तो भ्रम फैलाकर किसानों को सड़क पर उतारने का काम किया जा रहा है.

किसान मेले के बारे में दी जानकारी
संबोधन के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान सम्मान निधि कृषि क्षेत्र में बढ़ रहे निवेश और किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने किसान मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने अलग-अलग दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी बताया.

प्रयागराज: त्रिवेणी संगम पर माघ मेले के दौरान लगने वाला किसान मेला शनिवार से शुरू हो गया. किसान मेला प्रयागराज अलोपी बाग स्थित सरदार पटेल संस्थान में 30 जनवरी से शुरू होकर सात फरवरी तक चलेगा. किसान मेले का उद्घाटन कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया. उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने मेले में आए सभी कृषकों को किसान मेले की बधाई दी.

सात फरवरी तक चलेगा किसान मेला.

महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
इस अवसर पर उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां उन्होंने कहा कि प्रयागराज में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला यह किसान मेला कृषि के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगा. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि 2004 से वर्ष 2014 तक देश में दो लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या की.

कृषि मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
कृषि मंत्री ने विपक्ष से सवाल पूछते हुए कहा कि अगर वह कह रहे हैं कि हमारी सरकार में किसान नीति ठीक थी तो यह आत्महत्या क्यों हुईं उन्होंने कहा कि देश में 40 साल तक गरीबी नहीं मिल पाई. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की गरीबी मिटाने और यहां के किसानों की आय बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं तो दूसरी सरकारों को रास नहीं आ रहा है.

विकास के लिए काम कर रहे पीएमः कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने कहा कि आज देश के किसानों का प्रधानमंत्री के ऊपर भरोसा है. वह अपने विकास के लिए कार्य कर रहे हैं. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देश आत्मनिर्भर हो रहा है और कोरोना वायरस महामारी में भारत का बना टीका विदेशों में स्वीकार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम नए आयाम की ओर बराबर बढ़ रहे हैं. यहां जब किसान हित के लिए कृषि कानून लाया जा रहा है तो भ्रम फैलाकर किसानों को सड़क पर उतारने का काम किया जा रहा है.

किसान मेले के बारे में दी जानकारी
संबोधन के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किसान सम्मान निधि कृषि क्षेत्र में बढ़ रहे निवेश और किसानों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में चर्चा की. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद प्रयागराज के मुख्य विकास अधिकारी आशीष कुमार ने किसान मेले के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने अलग-अलग दिनों में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में भी बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.