ETV Bharat / state

प्रयागराज: फर्जी चेक देकर हड़पी किसानों की जमीन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में किसानों को फर्जी चेक देकर उनकी जमीन हड़पने का मामला सामने आया है. वहीं परेशान किसान लगातार अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. इसके बाद भी किसानों की सुनवाई नहीं हो रही.

किसानों की हड़पी जमीन.
किसानों की हड़पी जमीन.
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 3:15 PM IST

प्रयागराज: पैसों के आगे सभी सरकारी तंत्र फेल हो जाते हैं और पैसों के दम पर किसी भी काले कारनामे को कोई भी अन्जाम दे सकता है. कुछ इसी प्रकार से पैसों की खनक के आगे बारा तहसील के कुछ कर्मचारी नतमस्तक होते हुये देखे जा रहे हैं. यहां पर गरीब किसानों की समस्याओं को अनसुना कर के केवल धनपुत्रों की ही सुनी जा रही है.

दरअसल, जारी ग्राम सभा के बरेठियां मजरे के कुछ किसानों की जमीनों को एक प्रापर्टी डीलर के द्वारा प्लाटिंग नाम पर कुछ कास्तकारों से उनकी जमीनों का एग्रीमेन्ट कराया और फिर उनकी पूरी जमीन को हड़पना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब उसी प्रापर्टी डीलर के द्वारा कुछ अन्य किसानों की जमीन महंगे दामों में खरीदने का लालच देकर उन्हे ब्रहमर्षी इन्फ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड के फर्म का HDFC बैंक जिसका खाता संख्या 50200003924695 ब्रांच आईएफस कोड HDFC0004130 का फर्जी चेक संख्या 000216 पकड़ा कर उन गरीबों की पूरी जमीन ही रजिस्ट्री करवा ली. चेक देने वाले प्रापर्टी डीलर के द्वारा चेक पर धनराशि अंकों में 1250000 रुपये दर्शाया गया है, लेकिन शब्दों में बारह हजार पचास हजार रुपये ही लिखा है. इसमें दिनांक 25/7/2068 लिखा गया गया है.

जानकारी देता पीड़ित.

इसके अलावा कई और फर्जी चेक उक्त प्रापर्टी डीलर के द्वारा भोलेभाले गरीब किसानों को देकर उनकी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा ली गई है. वहीं किसानों को चेक फर्जी होने का पता तब चला जब वह चेक लेकर बैंकों में पहुंचे. इसके बाद किसानों द्वारा बारा तहसील में पहुंचकर दाखिल खारिच को रोकने के लिये सभी किसानों के द्वारा आपत्ती लगाई गयी. वहीं हल्का लेखपाल के द्वारा आपत्ती लगे होने के बाद भी दाखिल खरिज करा दी गई, जबकि दर्जनों किसान आज भी लाखों रुपये के फर्जी चेक लेकर अधिकारियों की चौखटों पर घूम रहे हैं. किसानों की फरियाद को न ही जिलाधिकारी सुन रहे हैं और न ही पुलिस विभाग के अधिकारी.

बेला कली पत्नी रामबली के द्वारा बताया गया कि उन्होने बेटे के इलाज के लिये जमीन बेची, लेकिन उनको भी जमीन खरीदने वाले प्रापर्टी डीलर के द्वारा फर्जी चेक पकड़ा दिया गया. पैसे न मिलने के कारण उनके बेटे की जान चली गयी और जमीन भी बिक गयी. अब केवल वह चेक लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा रही हैं. किसानों के साथ धोखाधड़ी करके बनाई जा रही आनंद विहार कॉलोनी मे जहां लोग खुद का मकान बनाने के लिये प्लाट खरीद रहे हैं. वहीं किसान भी आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए अब उन प्रॉपर्टी डीलरों के विरुद्ध लामबंद हो रहे हैं, जो फर्जी तरीके से फर्जी चेक देकर उनकी जमीनों को जबरिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आगरा: घर में मिले तीन अधजले शव, हत्या की आशंका

प्रयागराज: पैसों के आगे सभी सरकारी तंत्र फेल हो जाते हैं और पैसों के दम पर किसी भी काले कारनामे को कोई भी अन्जाम दे सकता है. कुछ इसी प्रकार से पैसों की खनक के आगे बारा तहसील के कुछ कर्मचारी नतमस्तक होते हुये देखे जा रहे हैं. यहां पर गरीब किसानों की समस्याओं को अनसुना कर के केवल धनपुत्रों की ही सुनी जा रही है.

दरअसल, जारी ग्राम सभा के बरेठियां मजरे के कुछ किसानों की जमीनों को एक प्रापर्टी डीलर के द्वारा प्लाटिंग नाम पर कुछ कास्तकारों से उनकी जमीनों का एग्रीमेन्ट कराया और फिर उनकी पूरी जमीन को हड़पना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब उसी प्रापर्टी डीलर के द्वारा कुछ अन्य किसानों की जमीन महंगे दामों में खरीदने का लालच देकर उन्हे ब्रहमर्षी इन्फ्रास्टक्चर प्राइवेट लिमिटेड के फर्म का HDFC बैंक जिसका खाता संख्या 50200003924695 ब्रांच आईएफस कोड HDFC0004130 का फर्जी चेक संख्या 000216 पकड़ा कर उन गरीबों की पूरी जमीन ही रजिस्ट्री करवा ली. चेक देने वाले प्रापर्टी डीलर के द्वारा चेक पर धनराशि अंकों में 1250000 रुपये दर्शाया गया है, लेकिन शब्दों में बारह हजार पचास हजार रुपये ही लिखा है. इसमें दिनांक 25/7/2068 लिखा गया गया है.

जानकारी देता पीड़ित.

इसके अलावा कई और फर्जी चेक उक्त प्रापर्टी डीलर के द्वारा भोलेभाले गरीब किसानों को देकर उनकी जमीन की फर्जी तरीके से रजिस्ट्री करवा ली गई है. वहीं किसानों को चेक फर्जी होने का पता तब चला जब वह चेक लेकर बैंकों में पहुंचे. इसके बाद किसानों द्वारा बारा तहसील में पहुंचकर दाखिल खारिच को रोकने के लिये सभी किसानों के द्वारा आपत्ती लगाई गयी. वहीं हल्का लेखपाल के द्वारा आपत्ती लगे होने के बाद भी दाखिल खरिज करा दी गई, जबकि दर्जनों किसान आज भी लाखों रुपये के फर्जी चेक लेकर अधिकारियों की चौखटों पर घूम रहे हैं. किसानों की फरियाद को न ही जिलाधिकारी सुन रहे हैं और न ही पुलिस विभाग के अधिकारी.

बेला कली पत्नी रामबली के द्वारा बताया गया कि उन्होने बेटे के इलाज के लिये जमीन बेची, लेकिन उनको भी जमीन खरीदने वाले प्रापर्टी डीलर के द्वारा फर्जी चेक पकड़ा दिया गया. पैसे न मिलने के कारण उनके बेटे की जान चली गयी और जमीन भी बिक गयी. अब केवल वह चेक लेकर अदालत का दरवाजा खटखटा रही हैं. किसानों के साथ धोखाधड़ी करके बनाई जा रही आनंद विहार कॉलोनी मे जहां लोग खुद का मकान बनाने के लिये प्लाट खरीद रहे हैं. वहीं किसान भी आर-पार की लड़ाई लड़ने के लिए अब उन प्रॉपर्टी डीलरों के विरुद्ध लामबंद हो रहे हैं, जो फर्जी तरीके से फर्जी चेक देकर उनकी जमीनों को जबरिया कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- आगरा: घर में मिले तीन अधजले शव, हत्या की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.