प्रयागराजः जिले के सोरांव थाना क्षेत्र में हुए पिछले दिनों नीरज हत्याकांड से नाराज परिजनों ने सुभाष चौराहे पर चक्का जाम कर अपना विरोध जताया. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की है. बाद में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
22 फरवरी 2020 को हुई थी हत्या
सोरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मलाक हरहर में 24 फरवरी को आलू के खेत में एक युवक का शव मिला था. शिनाख्त के बाद युवक की पहचान नीरज के रूप में की गई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक प्रॉपर्टी के काम के साथ होमगार्ड की ड्यूटी भी करता था. साथ ही यह भी बताया कि परिजनों ने हत्या के पहले युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
इसे भी पढ़ें-प्रयागराज: अजब प्रेम की गजब कहानी, एक प्रेमी ने एक साथ दो प्रेमिकाओं संग रचाई शादी
पुलिस ने हत्या के मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया था, लेकिन अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी न होने से परिजन नाराज हो गए. बुधवार को सुभाष चौहारे पर पहुंचकर परिजनों ने सड़क जाम कर हंगामा करने लगे. इस दौरान परिजनों ने मांग की कि आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए. साथ ही पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने जो विवेचना की है वह अच्छी नहीं हैं.