ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मरने वालों के परिवार मुआवजा पाने के अधिकारी - शराब की बिक्री पर सरकार का नियंत्रण

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजमगढ़ में जहरीली शराब से मरने वाले 9 लोगों के परिवारों को मुआवजा देने पर जवाब तलब किया है.

etv bharat
इलाहाबाद हाईकोर्ट
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 9:33 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि जहरीली शराब से मरने वाले लोग सरकार से मुआवजा पाने के अधिकारी हैं क्योंकि शराब की बिक्री पर सरकार का नियंत्रण (Government control over sale of liquor) होता है. सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत पीड़ितों को मुआवजा दें. कोर्ट ने आजमगढ़ के पवई में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत के मामले में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है.

पीड़ित परिवार की रानी सोनकर व अन्य लोगों की याचिका पर न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी और न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की खंडपीठ सुनवाई कर रही थी. याचिका में कहा गया कि मृतकों ने सरकारी लाइसेंसी दुकान से शराब खरीद करके पी थी. इसके बाद 9 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार है. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. कोर्ट से मांग की गई कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाए. इस पर अदालत ने प्रदेश सरकार से 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि जहरीली शराब से मरने वाले लोग सरकार से मुआवजा पाने के अधिकारी हैं क्योंकि शराब की बिक्री पर सरकार का नियंत्रण (Government control over sale of liquor) होता है. सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपनी विभिन्न योजनाओं के तहत पीड़ितों को मुआवजा दें. कोर्ट ने आजमगढ़ के पवई में जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत के मामले में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है.

पीड़ित परिवार की रानी सोनकर व अन्य लोगों की याचिका पर न्यायमूर्ति एसपी केसरवानी और न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव की खंडपीठ सुनवाई कर रही थी. याचिका में कहा गया कि मृतकों ने सरकारी लाइसेंसी दुकान से शराब खरीद करके पी थी. इसके बाद 9 लोगों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार है. पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. कोर्ट से मांग की गई कि पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिलाया जाए. इस पर अदालत ने प्रदेश सरकार से 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा है.

यह भी पढे़ं:भारी मात्रा में एथेनॉल के साथ 3 गिरफ्तार, चुनाव के दौरान हुई इस कार्रवाई से आबकारी विभाग पर उठे सवाल


यह भी पढ़ें:आजमगढ़ में जहरीली शराब पीने से 7 की मौत, 41 बीमार, आबकारी इंस्पेक्टर और 2 सिपाही सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.