ETV Bharat / state

जेल में बंद BJP नेता के नाम से फेसबुक पोस्ट वायरल, मचा हड़कंप - prayagraj news

बीजेपी के युवा मोर्चा प्रकोष्ठ में काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रह चुके श्याम प्रकाश द्विवेदी इस समय रेप के आरोप में जेल में बंद हैं. वहीं उनके फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसको लेकर जेल प्रशासन व जिला प्रशासन में हड़कंप मचा है.

BJP नेता श्याम द्विवेदी.
BJP नेता श्याम द्विवेदी.
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 3:18 PM IST

प्रयागराज: दुष्कर्म केस में फंसे भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के नाम से किये गए फेसबुक पोस्ट से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है. श्याम द्विवेदी दो महीने से जेल में बंद हैं. मामले की जांच जिला प्रशासन और जेल प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं.

आरोप है कि जेल में रहते हुए बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली गई थी. पोस्ट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ फाइल फोटो डाली गई थी. इसके साथ ही श्याम प्रकाश द्विवेदी के नाम से किए गए पोस्ट में लिखा था 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है'. पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया था. इसके साथ ही कमेंट में एक सवाल भी पूछा गया था कि जेल में रहते हुए कैसे फेसबुक अकाउंट ऑपरेट कर रहे हैं.

विवाद बढ़ने पर कुछ ही घंटों में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. बता दें कि बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी रेप के आरोप में जेल में बंद हैं. यही नहीं श्याम प्रकाश द्विवेदी बीजेपी के युवा मोर्चा प्रकोष्ठ में काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं फेसबुक पोस्ट की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन जांच में जुटा है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएम पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जानकारी अवगत कराई गई है. इसके साथ ही जेल में बंद भाजपा नेता पर लगे इस आरोप की जांच की जा रही है. जेल किसी भी तरह से कोई बंदी फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. जांच में बात सही पाई तो बंदी के ऊपर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी.

प्रयागराज: दुष्कर्म केस में फंसे भाजपा नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के नाम से किये गए फेसबुक पोस्ट से जेल प्रशासन में हड़कंप मचा है. श्याम द्विवेदी दो महीने से जेल में बंद हैं. मामले की जांच जिला प्रशासन और जेल प्रशासन के अधिकारी कर रहे हैं.

आरोप है कि जेल में रहते हुए बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली गई थी. पोस्ट में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ फाइल फोटो डाली गई थी. इसके साथ ही श्याम प्रकाश द्विवेदी के नाम से किए गए पोस्ट में लिखा था 'सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं हो सकता है'. पोस्ट पर तमाम लोगों ने कमेंट भी किया था. इसके साथ ही कमेंट में एक सवाल भी पूछा गया था कि जेल में रहते हुए कैसे फेसबुक अकाउंट ऑपरेट कर रहे हैं.

विवाद बढ़ने पर कुछ ही घंटों में पोस्ट को डिलीट कर दिया गया. बता दें कि बीजेपी नेता श्याम प्रकाश द्विवेदी रेप के आरोप में जेल में बंद हैं. यही नहीं श्याम प्रकाश द्विवेदी बीजेपी के युवा मोर्चा प्रकोष्ठ में काशी प्रांत के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं फेसबुक पोस्ट की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन जांच में जुटा है.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएम पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जानकारी अवगत कराई गई है. इसके साथ ही जेल में बंद भाजपा नेता पर लगे इस आरोप की जांच की जा रही है. जेल किसी भी तरह से कोई बंदी फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है. जांच में बात सही पाई तो बंदी के ऊपर कार्रवाई निश्चित रूप से होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.