प्रयागराज: जिले में आबकारी विभाग अवैध रूप से कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चला रही है. सोमवार को आबकारी विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा हतिगन अंतर्गत घूरपुर थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब बनाने व बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया गया. इस दौरान 210 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई.
आरोपियों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के जरीकेन में खेतों के बीच में व गड्डों में छिपा कर रखें थे. मौके से 7 भट्टियां को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं. साथ ही 3500 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को भी नष्ट किया गया.
कच्ची शराब बनाने वाले दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किय गया है. इस दौरान आबकारी निरीक्षक करछना रोहन कुमार, आबकारी निरीक्षक एसएसएसएफ अमित श्रीवास्तव, कर्मा चौकी पुलिस टीम मौजूद रही.