प्रयागराज: देश में संपूर्ण लॉकडाउन होने की वजह से शराब की दुकानें पूरी तरह बंद हैं. ऐसे में शराब माफिया को रोकने के लिए आबकारी आयुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत पुलिस ने कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया, जिसमें चार भट्टियों और 6 हजार किलो महुआ, 180 लीटर कच्ची शराब और एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
महुआ निर्मित लहन बालू के नीचे छिपाई
आबकारी निरीक्षक करछना और संयुक्त टीम एसएसएसएफ, प्रयागराज और पुलिस के साथ कई जगहों पर दबिश कर कार्रवाई की गई. कच्ची शराब बनाने वालों ने महुआ निर्मित लहन प्लास्टिक के जरीकेन में बालू में छिपा कर रखी थी. मौके से 4 भट्टियों को नष्ट करते हुए शराब बनाने के उपकरण जब्त किए गए. इसके साथ ही लगभग 180 लीटर कच्ची शराब जब्त की गई और लगभग 6,000 किलोग्राम महुआ निर्मित लहन को मौके पर नष्ट किया गया.
आबकारी टीम द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है. करछना में 1आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 5 अभियोग पंजीकृत कराये गये. छापेमारी टीम में रोहन कुमार आबकारी निरीक्षक करछना, नेहा सिंह आबकारी निरीक्षक एसएसएसएफ ,करछना थाना पुलिस शामिल थी.
-एसबी मोडवेल, जिला आबकारी अधिकारी