प्रयागराज: जिले के कोरांव थाना अंतर्गत देवघाट ग्राम पंचायत के मजरा बांस घाट में मंगलवार की शाम रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस विवाद में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं. मिली जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में बीते 3 माह से विवाद चला आ रहा था. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय वीपी सिंह के रिश्तेदार रामेंद्र प्रताप सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि 4 लोगों ने उन पर हमला किया था. वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि जिस रास्ते को लेकर विवाद हुआ वह रास्ता गांव में आने-जाने का एक मात्र रास्ता है. हम लोगों को परेशान किया जा रहा है. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह के रिश्ते में भतीजे रामेंद्र प्रताप सिंह उच्च न्यायालय इलाहाबाद में अधिवक्ता हैं, उनकी बांस घाट में जमीन और आवास है.
पुलिस को दी गई तहरीर में रामेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम 5:00 बजे के करीब सड़क पर बने रपटे पर वह जेसीबी से मरम्मत करा रहे थे, तभी बांस घाट के रहने वाले रजनीश पटेल, लालजी पाल तथा उनके दो साथियों ने आकर गाली देते हुए उन पर हमला कर दिया. इस दौरान एक अन्य व्यक्ति अमर बहादुर सिंह ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन तब तक हमलावरों ने उन्हें पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. उन्होंने आगे बताया कि जब वह जान बचाकर अपने आवास की ओर भागे तब वहां सामने खड़े उनके वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
इस मारपीट में दोनों पक्षों के चार लोगों को चोट आई है, जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए दूसरे पक्ष से रजनीश पटेल, योगेश पटेल, आशीष पटेल, प्रदीप कुमार कोल ,रामदयाल बहेलिया, निराशा देवी तथा कमला देवी सहित कई लोग सैकड़ों की संख्या में थाने पहुंचे.
इस मामले में दूसरे पक्ष का कहना है कि इस सड़क के विवाद को लेकर हम लोगों ने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन और जिला अधिकारी तक से की है, लेकिन विपक्षी के प्रभावशाली होने के कारण उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
मामले में रामेंद्र प्रताप की तरफ से तहरीर मिल गई है जबकि दूसरे पक्ष से अभी तहरीर नहीं मिली है. पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है.
-चंद्रभान सिंह, थानाध्यक्ष