प्रयागराज: सोमवार को नगर निगम परिसर के ड्राइवरों ने जमकर हंगामा किया. पिछले चार महीनों से वेतन न मिलने से ड्राइवर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. इसके चलते ड्राइवरों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है. चालकों का कहना है कि जब तक उनके वेतन का भुगतान नहीं हो जाता तब तक वह काम पर नही लौटेंगे.
नगर आयुक्त की जमकर नारेबाजी
- नगर निगम कैम्पस में तीन सौ से अधिक वाहन चालकों ने आयुक्त कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया.
- आक्रोशित कर्मचारियों ने नगर आयुक्त के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- नगर निगम में वाहन चालक आउट सोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से संविदा के रूप में कार्य करते हैं.
- कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन आठ से 10 हजार रुपये मानदेय मिलता है.
- कर्मचारियों का आरोप है आउट सोर्सिंग एजेंसी उन्हें पिछले चार महीनों से मानदेय नहीं दे रही है.
- इसके चलते कर्मचारियों को गंभीर आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.
'हमारी वेतन 8400 बनती है लेकिन हमे 7300 रुपये दिए जाते हैं और प्रत्येक कर्मचारी का लगभग एक लाख तेइस हजार रुपये बकाया है. एजेंसी के मालिक इस विषय मे हम लोगों से बात करना भी नहीं करता है साथ ही इसमें अधिकारियों की मिली भगत है. इस पर आज ड्राइवर के प्रतिनिधि मंडल ने नगर आयुक्त से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया'.
-आक्रोशित कर्मचारी
'वेतन विसंगति को लेकर नगर निगम में काम कर रहे ड्राइवरों का एक प्रतिनिधिमंडल हमसे मिला है और अपनी समस्याओं को रखा है और उनकी समस्या के निराकरण के लिए 2 दिन का समय दिया गया है. दो दिन में संबंधित एजेंसी से बात करके उनकी समस्या का निराकरण करा लिया जाएगा'.
-उज्ज्वल कुमार, नगर आयुक्त प्रयागराज