प्रयागराज: सोरांव पुलिस को गुरुवार (26 मई) की भोर में उस समय बड़ी सफलता मिली, जब अंतर्राज्यीय दुर्दांत नबला खरवार गैंग से संबंधित बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ हो गई. पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. मगर पहले से मुस्तैद पुलिस टीम ने सरगना सहित 8 बदमाशों को धर दबोचा.
सोरांव पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए थाना क्षेत्र के एक सुनसान जगह पर खड़े हुए हैं. पुलिस देर न करते हुए घेराबंदी करते हुए आठ बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार, रेकी करने के बाद ये बदमाश डकैती, हत्या और आगजनी जैसी वीभत्स घटना को अंजाम देते थे. फिलहाल पुलिस ने बदमाशों के पास से सरिया, सब्बल, पेचकस, हथौड़ा और असलाह कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- आचार संहिता का उलंघन और धमकी देने का मामला : मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज