प्रयागराज: शहर में हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव की स्थिति हो गई है. इसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार को बारिश के कारण हुए जलभराव में शहर के चौराहे पर ई-रिक्शा पलट गया. हालांकि ई-रिक्शे में सवार लोगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
- शहर में हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है.
- बारिश के चलते शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है.
- जलभराव के कारण शुक्रवार को शहर के एक चौराहे पर अचानक ई-रिक्शा पलट गया.
- हालांकि ई-रिक्शे में सवार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.